Month: September 2017
दयालबंद में सज गई नौ देवियों की चैतन्य झाँकी
दयालबंद में सज गई नौ देवियों की चैतन्य झाँकी
ध्वनि एवं प्रकाश का अनोखा संगम : 35 फीट ऊंची चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन
ध्वनि एवं प्रकाश का अनोखा संगम
35 फीट ऊंची चैतन्य देवियों की झांकी के आयोजन की तैयारियां जोरों पर
पहाड़ो की गुफाओं व बादलों के बीच से प्रकट होंगी देवियां
बिलासपुर टिकरापारा, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में इस नवरात्र पर 35 फीट ऊंची चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन दयालबंद स्थित छोटाभाई जेठाभाई पटेल एंड कम्पनी के प्रांगण में किया जा रहा है!
सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने जानकारी दी कि 35 फीट ऊंचे मंच पर प्रदर्शित की जाने वाली चैतन्य देवियों की झांकी पूरे शहर भर में विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा! ये देवियां बादलों के बीच से, कमल फूल से, गुफाओं से, दाहिने व बायीं ओर से प्रकट होंगी!
इसी प्रांगण में झांकी के साथ साथ प्रातः व सायं के समय जीवन में सुख शांति आनन्द की प्राप्ति के लिए सत्संग का भी आयोजन किया जा रहा है! जिसके अंतर्गत विभिन्न विषयों को समाहित किया जायेगा!!!
Newspaper Clips_2-Day Stress Management Retreat at NTPC Sipat
एनटीपीसी सीपत में स्ट्रेस मैनेजमेन्ट विषय पर दो दिवसीय रिट्रीट संपन्न
छत्तीसगढ़ योग आयोग की साधारण सभा की पहली बैठक
रायपुर : छत्तीसगढ़ योग आयोग की साधारण सभा की पहली बैठक : गांव-गांव और शहर-शहर लगेंगी योग की नियमित कक्षाएं: श्री संजय अग्रवाल
योग कक्षाओं के लिए तैयार किए जाएंगे 900 मास्टर ट्रेनर
संभाग स्तर पर मास्टर ट्रेनरों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
योग के जरिए होगी नशामुक्ति की पहल
देश का पहला योग आयोग छत्तीसगढ़ ने बनाया
रायपुर, 07 सितम्बर 2017
राज्य शासन द्वारा गठित छत्तीसगढ़ योग आयोग की साधारण सभा की पहली बैठक आज यहां माना स्थित आयोग कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए योग आयोग के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने योग को प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के अनुरूप समाज कल्याण विभाग द्वारा योग आयोग का गठन किया गया है, जो देश का पहला और इकलौता योग आयोग है।
आयोग के अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि आयोग द्वारा प्रदेश सरकार के सहयोग से निकट भविष्य में राज्य के गांव-गांव और शहर-शहर नियमित योग कक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें लोगों को योगासनों के बारे में जानकारी दी जाएगी और योग अभ्यास भी करवाया जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि आयोग द्वारा प्रदेश के गांवों और शहरों में योग के जरिए नशामुक्ति के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। योग कक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए प्रदेश के सभी पांच संभागों के 146 विकासखण्डों से 900 मास्टर ट्रेनरों का चयन का उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 सितम्बर से 23 सितम्बर के बीच प्रस्तावित है। बस्तर संभाग के 198, रायपुर और दुर्ग संभागों के 300 और बिलासपुर तथा सरगुजा संभागों के 402 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए संबंधित राजस्व संभागों के प्रत्येक विकासखण्ड और नगर निगम क्षेत्र से छह प्रतिभागियों का चयन होगा, जिनमें तीन सरकारी कर्मचारी और तीन अशासकीय व्यक्ति होंगे। इन छह प्रतिभागियों में दो महिलाएं भी होंगी। सरकारी कर्मचारियों का चयन कलेक्टर द्वारा और अशासकीय प्रतिभागियों का चयन योग आयोग के सदस्यों द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से किया जाएगा। इन मास्टर ट्रेनरों द्वारा संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में जिन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा, वे विकासखण्ड स्तर पर मास्टर ट्रेनर तैयार करेंगे। संभाग स्तर पर प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में आज की बैठक में चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम बस्तर संभाग के 32 विकासखण्डों के लिए 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह रायपुर और दुर्ग संभाग का प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 सितम्बर से 17 सितम्बर तक और बिलासपुर तथा सरगुजा संभागों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 सितम्बर से 23 सितम्बर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
समाज कल्याण विभाग के संचालक डॉ. संजय अलंग ने बैठक में बताया कि छत्तीसगढ़ का योग आयोग देश का पहला और इकलौता योग आयोग है। यहां के योग आयोग से प्रेरणा लेकर कई राज्य अपने यहां योग आयोग के गठन पर विचार कर रहे हैं। बैठक में योग आयोग सदस्य श्री अजय सिंह (ग्राम जैतगिरी) जिला बस्तर, श्री महाप्राण पुरोहित ग्राम तारागांव, जिला कोण्डागांव, ब्रम्हकुमारी मंजू वलहाल, बिलासपुर, श्री त्रिलोचन साहू, बागबाहरा, जिला महासमुन्द, डॉ. रविकुमार श्रीवास, मुकुटनगर रायपुर भी उपस्थित थे।
क्रमांक-2447/स्वराज्य/चित्ररेखा
Newspaper clips_PGBT COLLEGE
आंतरिक स्वच्छता के लिए योग जरूरी – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी शासकीय उन्नत षिक्षा अध्ययन संस्थान में पांच दिवसीय योग प्रषिक्षण सम्पन्न
योग के प्रसार में षिक्षकों का विषेष दायित्व
