Connect with us
 

Rajrishi

आत्मिक शांति प्रदान करती भोलेनाथ की कुटिया

आत्मिक शांति प्रदान कर रही है भोलेनाथ की कुटिया
महाषिवरात्रि में द्वादष ज्योतिर्लिंग के साथ भोलेनाथ की कुटिया के भी होंगे दर्षन
DSC05034
‘‘महाषिवरात्रि के पावन पर्व पर पूरे विष्व में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। वहीं शहर के टिकरापारा स्थित सेवाकेन्द्र में एक अलौकिक भोलेनाथ की कुटिया का निर्माण किया गया है जहां पर सिर्फ उपस्थित होने से ही अद्भुत आत्मिक शांति की अनुभूति हो रही है, ध्यान करने के लिये एकाग्र होने की मेहनत नहीं करनी पड़ रही है सहज एवं स्वतः ही मन एकाग्र हो जाता है और विचारों में भी शुद्धता आती जाती है। शहर के कोलाहल व प्रदूषणयुक्त वातावरण से दूर आम की छांव तले निर्मित यह कुटिया भक्ति और साधना का केन्द्र बना हुआ है।’’’
ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने जानकारी दी कि महाषिवरात्रि के दिन प्रातः 7 से 9 बजे विषेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में पर्व के आध्यात्मिक रहस्यों पर प्रकाष डाला जायेगा एवं अतिथियों के द्वारा हम सबके प्यारे परमपिता परमात्मा षिव का ध्वज फहराया जायेगा। साथ ही सभी भक्त द्वादष ज्योतिर्लिंग दर्षन के साथ भोलेनाथ की कुटिया का भी दर्षन कर सकेंगे। कार्यक्रम में प्रवेष पूर्णतः निःषुल्क है, दीदीजी ने सभी नगरवासियों को बिना किसी संकोच के उक्त कार्यक्रम का लाभ लेने के लिये आमंत्रित किया है।

Continue Reading
Advertisement