Connect with us
 

Rajrishi

इटवा ग्राम के स्कूल में बच्चों को सिखाया गया नैतिकता का पाठ

प्रेस-विज्ञप्ति

सफलता प्राप्ति के लिये टीवी देखने से दूर रहें बच्चे- ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

इटवा ग्राम के स्कूल में बच्चों को सिखाया गया नैतिकता का पाठ

dsc03295

‘‘विद्यार्थी जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस समय में ही अपने जीवन की दिषा श्रेष्ठ बनायी जा सकती है। विद्यार्थियों को टीवी के आकर्षण से मुक्त होना अत्यंत आवष्यक है क्योंकि पढ़ाई का, होमवर्क का समय टीवी ले लेता है साथ ही आंखों पर, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर करता है और तनाव का कारण भी बनता है। जो परीक्षा के समय विषेष तकलीफ देता है और सफलता प्राप्ति में मुष्किल होती है।’’

उक्त बातें ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी मंजू दीदी जी ने इटवा ग्राम के स्कूली बच्चों को नैतिकता एवं संस्कारों की षिक्षा देते हुए कहीं। आपने बच्चों को अपनी दिनचर्या में रात को जल्दी सोने, सुबह जल्दी उठकर पढ़ने, माता-पिता व षिक्षकों की बात मानने, ज्यादा समय टीवी न देखने, सुबह नहाकर स्कूल जाने, फिल्मी बातों से दूर रहने जैसी बातों को शामिल करने कहा। ब्र.कु. समीक्षा बहन ने बच्चों को एकाग्रता चेक करने पर आधारित खेल कराया एवं ब्र.कु. पूर्णिमा बहन ने ध्यान की अनुभूति कराई।

अंत में दो बच्चों ने इन बातों का सार अपने शब्दों में सुनाया। इसके पश्चात् दीपक भाई, होरीलाल भाई, भावेष भाई ने सभी बच्चों को यौगिक जॉगिंग का एवं मंजू दीदी ने हाथों के सूक्ष्मअभ्यास का अभ्यास कराया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल बहन एणु वड़ेरा, समस्त षिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

Continue Reading
Advertisement