Connect with us
 

Rajrishi

उन्नति के लिये संग का रखें ध्यान – ब्र.कु. मंजू दीदी


प्रेस-विज्ञप्ति

उन्नति के लिये संग का रखें ध्यान – ब्र.कु. मंजू दीदी

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के बहुमुखी प्रषिक्षण षिविर के चौथे ग्रुप में दीदी ने दिया मार्गदर्षन

dsc03680

‘‘जीवन के सभी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये अपने संग का बहुत-बहुत ख्याल रखें। कहते भी हैं कि किसी व्यक्ति की पहचान करनी हो तो उसके दोस्तों को देख लो अर्थात् हमें लक्ष्य प्राप्ति के लिये अच्छे संग की आवष्यकता है, गलत संग हमें अपने लक्ष्य से विचलित कर देता है। साथ ही प्राचीन परंपरा के अनुसार हमें इस बेहद आवष्यक बात का भी ध्यान रखना चाहिये कि कम से कम 25 वर्षों तक हमें ब्रह्मचर्य व्रत का पालन अवष्य ही करना चाहिये। आज की अधिकतर युवा पीढ़ी युवा साथी की तलाष करता है और साथी बनाता है और जिसे वह प्रेम समझता है वह वास्तविक प्रेम नहीं होता, महज शारीरिक आकर्षण ही होता है। जो हमारी दिषा को भटका देता है। अधिकतर केसेस में देखा गया है कि वे जिन्हें अपना समझने लगते हैं उनसे ही धोखा मिलता है जिसे वे किसी अपनों के साथ भी शेयर नहीं कर पाते जिससे उनके मन पर गहरा आघात पड़ता है और वे डिप्रेषन में चले जाते हैं। जो पूरे परिवार को प्रभावित करता है।’’
उक्त बातें ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने नेहरू युवा केन्द्र के जिला कार्यालय में स्वयंसेवकों के लिये आयोजित आवासीय अभिमुखी प्रषिक्षण कार्यक्रम में युवाओं के चौथे गु्रप का मार्गदर्षन करते हुए कहीं। कु. गौरी बहन ने सकारात्मक विचारों के माध्यम से सभी को ध्यान की अनुभूति कराई एवं अंत में देखना जो चाहते हो इनकी उड़ान को करना पडे़गा ऊंचा और आसमान को….गीत के माध्यम से युवाओं को एक्यूप्रेषर एवं एक्सरसाइज का अभ्यास कराया गया। सत्र के दौरान ब्र.कु. रूपा बहन, श्यामा बहन, नेहरू युवा समिति के जिला समन्वयक भ्राता राकेष शर्मा एवं प्रषिक्षार्थी गण उपस्थित थे। सभी प्रषिक्षार्थियों ने तुमसे मिलना, बातें करना, बड़ा अच्छा लगता है….गीत गाकर नये अंदाज में दीदी का धन्यवाद किया।

Continue Reading
Advertisement