Connect with us
 

News

चैतन्य झांकी के दसवें दिन कलेक्टर ने किया अवलोकन

प्रेस-विज्ञप्ति
असीम शांति का अनुभव करातीं हैं चैतन्य झांकी – कलेक्टर पी. दयानंद
चैतन्य झांकी के दसवें दिन कलेक्टर ने किया अवलोकन
DSCN1313
‘‘आज दस दिनों से हम सभी लोग भक्ति में डूबे हुए हैं। जहां ब्रह्माकुमारीज़ की चैतन्य झांकी या अन्य क्रियाकलापों का नाम सामने आता है वहां ही असीम शांति की अनुभूति होने लगती है। आज के इस कलियुग के समय में हमें अच्छे राह पर चलने की, सत्य, अहिंसा, भाईचारे की भावना, अच्छे स्वास्थ्य के साथ सदा आगे बढ़ते रहने की जो षिक्षा यहां से मिलती है, चाहे वो ध्यान के माध्यम से हो, चैतन्य झांकी के माध्यम से हो या अन्य किसी सेवा के माध्यम से। मैं आषा करता हूं कि सभी नगरवासी इससे लाभान्वित जरूर होंगे।’’
उक्त बातें ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा के तत्वाधान में आयोजित लाईट एण्ड साउण्ड शो- चैतन्य देवियों की झांकी के दसवें दिन झांकी के अवलोकन के पश्चात् बिलासपुर के जिलाधीष भ्राता पी. दयानंद ने सभी दर्शनार्थियां को संबोधित करते हुए कही। आपने झांकी दर्षन के साथ देवी मां की आरती भी की एवं सभी को विजयादषमी की शुभकामनायें दी और झांकी को स्थापित करने में जिन सेवाधारियों ने अथक मेहनत की, उनके इस अनुपम प्रयासों की सराहना करते हुए उनका प्रोत्साहन बढ़ाया। इस अवसर पर सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी, संस्था की अन्य बहनें एवं भाई व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)
Continue Reading
Advertisement