Connect with us
 

Rajrishi

जिले के समस्त विकासखण्डों में ग्राम पंचायत स्तर पर योग का आरम्भ 10 से

 

प्रेस-विज्ञप्ति
जिले के समस्त विकासखण्डों में ग्राम पंचायत स्तर पर योग का आरम्भ 10 से
बहतराई स्टेडियम में योग प्रषिक्षण 11 से आरम्भ

‘‘छ.ग. योग आयोग के तत्वाधान में बिलासपुर व सरगुजा सम्भाग के 65 विकासखण्डों के समस्त ग्राम पंचायतों में 10 जनवरी से 14 जनवरी तक पांच दिवसीय योग प्रषिक्षण दिया जायेगा। वहीं बिल्हा विकासखण्ड के अंतर्गत बिल्हा के सांस्कृतिक भवन व बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में 11 से 15 जनवरी तक प्रषिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां चल रही हैं। आयोग की सदस्य एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने जानकारी दी कि गांव-गांव में योग को पहुंचाना व प्रदेष में स्वस्थ, स्वच्छ एवं व्यसनमुक्त बनाना – यही इस योग प्रषिक्षण का मूल उद्देष्य है।’’
इसके लिए ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत से योग में रूचि रखने वाले दो शासकीय व अषासकीय प्रतिभागी बुलाये जा रहे हैं। अतः बिल्हा में लगभग 150 व बहतराई स्टेडियम में लगभग 400 प्रतिभागी शामिल होंगे। सुबह 9 से सायं 4 बजे तक चलने वाले पांच दिवसीय षिविर में प्रतिभागियों को आयोग के पाठ्यक्रम अनुसार योग की गहराईयों के साथ योग दर्शन, आयुर्वेद, एक्यूप्रेषर व सकारात्मक चिंतन भी दिया जायेगा। आयोग के अनुसार इस षिविर में सफलतापूर्वक भाग लेने वाले प्रतिभागी योग सेवक कहलायेंगे जिनके माध्यम से 26 जनवरी से सभी ग्राम-पंचायतों में योग-वाटिका का शुभारम्भ होगा। जहां गांव के लोग योग सीखेंगे व उससे लाभान्वित होकर स्वच्छ, स्वस्थ एवं व्यसनमुक्त बनेंगे।

भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)

PR_Yog AyogDSC07501 DSC07509

Continue Reading
Advertisement