Connect with us
 

Rajrishi

पथरिया और मुंगेली विकासखण्ड के प्रषिक्षकों को योग आयोग सदस्य ने दी प्रेरणा

प्रेस-विज्ञप्ति
एकता के सूत्र का प्रतीक है तिल का लड्डू – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
पथरिया और मुंगेली विकासखण्ड के प्रषिक्षकों को योग आयोग सदस्य ने दी प्रेरणा

Mungeli (1) Mungeli (2) Pathariya (2) Pathariya

‘‘योग को अपनी दिनचर्या बना लें व संकल्प लें कि मैं घर में अकेले ही योग नहीं करूंगा अपितु घर के बाहर सार्वजनिक स्थानों पर जाकर योग करेंगे जिससे गांव के अन्य लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे। योगी बनने के साथ-साथ समाज के लिए उपयोगी भी बने, आपमें जो भी विषेषताएं हैं उन्हें सामाजिक कार्यों में लगाएं। यदि आपको शास्त्रों का, वेदों का ज्ञान न भी हो लेकिन लोगों की वेदनाओं को जरूर समझें, दिल से उनकी मदद करें, तो सभी की दुआएं मिलती रहेंगी।
उक्त बातें पथरिया व मुंगेली विकासखण्ड में चल रहे योग प्रषिक्षण में आए हुए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए छ.ग. योग आयोग की सदस्य, ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने कही। आपने योग आयोग के उद्देष्यों को भी स्पष्ट किया और साथ ही आज मकर संक्रांति के आध्यात्मिक रहस्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि तिल का लड्डू एकता के सूत्र में बंधने का प्रतीक है। हमारे संस्कार अच्छे या बुरे हों लेकिन जब हम जीवन में मीठेपन का गुण धारण करते हैं तब हम स्वतः ही एक हो जाते हैं। और आत्मा हल्की होकर पतंग की तरह उड़ने लगती है।
दीदी जी ने जानकारी दी कि बहतराई में चल रहे योग प्रषिक्षण सत्र के दौरान कल समापन सत्र के अवसर पर बिल्हा विकासखण्ड के योग आयोग के सभी मास्टर योग प्रषिक्षकों के मात-पिता का सम्मान किया जायेगा। साथ ही ग्राम-पंचायत के सभी प्रतिभागी जिन्होंने प्रषिक्षण में सफलतापूर्वक हिस्सा लिया है उन्हें भी प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा।

भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)

Continue Reading
Advertisement