Connect with us
 

Rajrishi

ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी की 9वीं पुण्यतिथि & जन्माष्टमी पर राधे-कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन

निर्माणचित्त एवं सत्यता की देवी थीं दादी प्रकाशमणि – ब्र.कु. मंजू दीदी

25 अगस्त को ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका की 9वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

Layout 1

‘‘विश्व स्तरीय संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका आदरणीया दादी प्रकाशमणि जी की आज 9वीं पुण्यतिथि पर विश्व के 140 देशों के सभी 9000 सेवाकेन्द्रों में लाखों साधकों के द्वारा श्रद्धांजलि दी जायेगी। पिताश्री ब्रह्माबाबा के अव्यक्त होने के पश्चात् दादी प्रकाशमणी जी ने 38 वर्षाें तक संस्था का कार्यभार संभाला। वे कहती थीं कि ये संस्था नहीं है ये तो मेरा परिवार है। और दादी जी से सभी अपनेपन की अनुभूति करते थे।’’
उक्त बातें ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी जी कही। आपने दादीजी की विशेषता बताते हुए कहा कि गुणों और विशेषताओं की खान थीं। उनके अंदर निरहंकारिता, सबके साथ समान व्यवहार, शान्ति की प्रतिमूर्ति, मैंपन से मुक्त, नियमों का सम्मान करना, एकनामी अर्थात एक भगवान पर भरोसा और इकाॅनामी, रमणीक और विशाल दिल, सदा उमंग-उत्साह से भरपूर, मां के समान पालना का गुण, किसी की बात चित्त पर न रखना आदि का गुण था। दादीजी शुद्ध आत्मिक प्यार की एवं निर्माणचित्त व सत्यता की देवी थी। जब साधु-संतो का सम्मेलन होता था तब सभी बड़े-बड़े सन्यासी-महामण्डलेश्वर आदि दादीजी की निर्माणता के आगे झुक जाते थे। सत्यता की देवी दादीजी न्यायविदों के सम्मेलन में देशभर से आये हुए न्यायधीशों के समक्ष कहती थीं कि उन्होंने बचपन से आज तक कभी भी झूठ नहीं बोला व चोरी नहीं की। दादी कहती कि कख का चोर सो लख का चोर, ये सत्गुरू की दरबार है।
टिकरापारा सेवाकेन्द्र में प्रातः 6 से 8 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है।

Dadiji-00

जन्माष्टमी पर राधे-कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन

टिकरापारा सेवाकेन्द्र में ब्रह्माकुमारीज़ एवं लाॅयन्स क्लब का संयुक्त आयोजन

DSC00307

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर टिकरापारा सेवाकेन्द्र में ब्रह्माकुमारीज़ एवं लाॅयन्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आज शाम 6 से 8 बजे कृष्ण बनो, राधा बनो प्रतियोगिता का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा है। सभी इच्छुक अभिभावक संपर्क कर सकते हैं।
प्रति,

Continue Reading
Advertisement