Connect with us
 

Rajrishi

ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा में संयुक्त रूप से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन का पर्व

सादर प्रकाषनार्थ
प्रेस-विज्ञप्ति
नैतिक मूल्यों के बंधन से होती है सच्ची स्वतंत्रता की अनुभूति – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा में संयुक्त रूप से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन का पर्व

बिलासपुर टिकरापारा – यूं तो बंधन किसी को भी अच्छा नहीं लगता लेकिन रक्षाबंधन का पावन पर्व ऐसा प्यारा बंधन जिसमें सभी बंधना चाहते हैं। रक्षासूत्र के साथ देषभक्ति व नैतिक मूल्यों का बंधन ऐसा बंधन है जो सच्ची स्वतंत्रता का अनुभव कराता है। हम अंग्रेजों की गुलामी से तो स्वतंत्र हो चुके हैं किन्तु काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्या, घृणा, द्वेष, आलस्य, अलबेलेपन के विकार जो रावण के दस शीष के समान हैं, आज भी हम उनके गुलाम हैं, रावण की जेल में हैं। इस जेल से छुड़ाने के लिए स्वयं निराकार राम ज्योतिस्वरूप परमात्मा इस धरा पर अवतरित होते हैं और इस दुनिया को सुख-षान्ति भरी दुनिया ‘स्वर्ग’ बनाकर भारत को विष्व गुरू का स्थान दिलाते हैं।
उक्त बातें रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस एवं सत्गुरूवार के दिन टिकरापारा सेवाकेन्द्र में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने कही।
दृढ़ संकल्प, परमात्मा की मदद और शान्ति की शक्ति से होगी कमजोरी समाप्त..
दीदी जी ने संस्था प्रमुख दादी जानकी जी का संदेष सुनाते हुए कहा कि वर्तमान संगमयुग का समय बहुत ही अमूल्य है। अपना हर क्षण, श्वांस, संकल्प सभी सफल करना है, गंवाना नहीं है। ईष्वर अपने साथ हैं तो डरने की बात ही नहीं है। अंदर में कोई कमी या कमजोरी है तो उसे दृढ़ता भरे शुभ संकल्प, परमात्मा की मदद व शान्ति की शक्ति से समाप्त करें।
ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, नारे व नृत्य के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया, तत्पष्चात् राष्ट्रगान, भारत माता की जय के नारे व ये देश है वीर जवानों का….गीत पर सभी ने सामूहिक नृत्य कर देषभक्ति के भाव में डूब गए। इस अवसर पर दीदी ने सभी को कमजोरियों के त्याग व दिव्य गुणों की धारणा के लिए संकल्प कराया। अंत में रक्षाबंधन का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए परमात्मा की ओर से सभी को रक्षासूत्र बांधा गया एवं प्रसाद व वरदान कार्ड दिया गया।

प्रति,
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)

Continue Reading
Advertisement