Connect with us
 

Rajrishi

महाराजा रणजीत सिंह सभागार, गुरूनानक स्कूल में योग शिविर का पहला दिन

प्रेस-विज्ञप्ति
मुश्किलों  का सामना सहज हो सकता है सकारात्मक चिंतन से – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
महाराजा रणजीत सिंह सभागार, गुरूनानक स्कूल में योग शिविर का पहला दिन
बड़ी संख्या में पीएससी के छात्र हुए शामिल
1 (2) Yog Shivir at Gurunanak School_Day-1
बिलासपुर टिकरापारा, 15 जूनः- जीवन में कितना भी मुष्किल आ जाये लेकिन इन मुष्किलों का सामना सकारात्मक चिंतन के माध्यम से हम सहज ही कर लेते हैं, परन्तु अपने जीवन के लक्ष्य को कभी नहीं भूलना। कई स्टूडेन्ट्स जीवन से निराष हो जाते हैं और भटकाव की स्थिति में आ जाते हैं। बहुत ज्यादा मोबाइल से खेलना, व्हाट्सअप, फेसबुक आदि मे लगे रहने से समय बहुत व्यर्थ जाता है। यदि हमारे मन में सकारात्मक भाव हैं तो सोषल मीडिया भी बहुत सहायक सिद्ध हो सकता है। जिस प्रकार चाकू यह निर्णय नहीं लेता कि इससे सब्जी, फल काटना है या किसी को नुकसान पहुंचाना है, ये तो हमारी सोच पर निर्भर है। ठीक इसी प्रकार यदि हमारा मन सषक्त होगा और श्रेष्ठ व सुंदर विचारों से भरा होगा तो कोई भी साधन हमें नकारात्मकता की ओर नहीं ले जा सकता। इसीलिए अच्छे विचारों की खुराक रोज लेना आवष्यक है।
ये बातें गुरूनानक स्कूल, दयालबंद बिलासपुर स्थित महाराजा रणजीत सिंह सभागार में आयोजित सात दिवसीय योग षिविर के प्रथम दिन उपस्थित पीएससी के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए छ.ग. योग आयोग की सदस्य एवं ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने कही। दीदी ने बताया कि पहले के समय में प्रातःकाल भजन गाया जाता था जिसमें तालियां भी बजायी जाती थी जिससे स्वतः ही हमारे हाथों के एक्यूप्रेषर के बिन्दू दबते थे जो हमारे शरीर को लाभ पहुंचाते थे। इसलिए जो भी बातें अच्छी लगे उसके लिए ताली अवष्य बजायें एवं मुस्कुराएं जरूर।
अंत में पूर्व डिप्टी कलेक्टर भ्राता सुनील टूटेजा जी ने भी सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरणाएं दी एवं इस आयोजन के लिए संस्थान के सदस्यों का धन्यवाद किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारियों के लिए ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा के तत्वाधान में 15 से 21 जून तक प्रातः 6 से 8 बजे आयोजित इस योग षिविर के पहले दिन प्राणायाम, आसन के अभ्यास के साथ-साथ सूर्य नमस्कार एवं यौगिक जॉगिंग का भी अभ्यास कराया गया। योग षिविर के पश्चात् मंजू दीदी जी ने उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स को 21 जून योग दिवस के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार ट्रेनिंग दी और बताया कि यह ट्रेनिंग प्रतिदिन दी जायेगी। जिन्हें भी सीखना हो वे उपस्थित हो सकते हैं।
उक्त जानकारी देते हुए छ.ग. योग आयोग की सदस्य एवं ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने कहा कि पिछले 10 वर्षां से गुरूनानक स्कूल में योग षिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र, ब्रह्माकुमारीज़ के साधक, स्थानीय लोग एवं अन्य स्टूडेन्ट्स शामिल होते हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभागार की उपलब्धता में भ्राता राजेन्द्र चावला जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्रति,
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)
Continue Reading
Advertisement