Connect with us
 

Rajrishi

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के बहुमुखी प्रषिक्षण षिविर में दीदी ने दिया मार्गदर्षन- विष्व यादगार दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा में करेंगे सामूहिक योग

विचारों को श्रेष्ठ दिषा प्रदान करती है आध्यात्मिकता – ब्र.कु. मंजू दीदी 
राज्य स्तरीय राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के बहुमुखी प्रषिक्षण षिविर में दीदी ने दिया मार्गदर्षन
dsc02282
‘‘सषक्तिकरण का अर्थ है अपनी संकल्प शक्ति को सकारात्मक दिषा प्रदान करना। युवाओं में अपार शक्तियां समाहित हैं, किन्तु उन शक्तियों की दिषा सही नहीं है, वह अधिकतर तो नकारात्मकता की ओर ही जा रही हैं। रोज एक घण्टे का आध्यात्मिक वातावरण हमारी दिषा को सकारात्मक व श्रेष्ठ बना देती है। आध्यात्मिकता का अर्थ कोई सफेद या गेरूवे वस्त्र धारण करना नहीं है बल्कि एक अच्छा इंसान बनकर श्रेष्ठ चरित्र के साथ जीवन व्यतीत करना है। और यही हमारे जीवन की सच्ची-2 सफलता है। सफल व्यक्ति की सफलता के पीछे उसके जीवन के अतीत की कड़ी मेहनत, त्याग और हिम्मत का कदम छिपा होता है। उनके वर्तमान जीवन की प्राप्ति के पीछे बहुत काल का त्याग छिपा होता है। यदि हमारे जीवन का भी लक्ष्य स्पष्ट होता है, उसे प्राप्त करते हुए हम अपने को देखते हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत हमें सफल होने से रोक नहीं सकती।’’
उक्त बातें ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने नेहरू युवा केन्द्र के जिला कार्यालय में स्वयंसेवकों के लिये आयोजित आवासीय अभिमुखी प्रषिक्षण कार्यक्रम में युवाओं का मार्गदर्षन करते हुए कहीं। संगीता बहन एवं समीक्षा बहन ने भी अपने विचार व्यक्त किये एवं गौरी बहन ने एक्षन सांग देखना जो चाहते हो इनकी उड़ान को करना पडे़गा ऊंचा और आसमान को….गीत के माध्यम से युवाओं को उमंग से भर दिया।
इस अवसर पर नेहरू युवा समिति के जिला समन्वयक भ्राता राकेष शर्मा एवं अनेक युवा प्रषिक्षार्थीगण उपस्थित थे।
प्रेस-विज्ञप्ति 2
सड़क दुर्घटना में पीड़ितों के लिये विषेष मेडिटेषन का आयोजन
विष्व यादगार दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा में करेंगे सामूहिक योग
‘‘संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा वर्ष 2011 से 2020 तक सड़क सुरक्षा दषक घोषित किया गया है। तब से प्रति वर्ष नवम्बर माह के तीसरे रविवार को सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की याद में विष्व यादगार दिवस मनाया जाता है। इसी के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज़ के यातायात एवं परिवहन प्रभाग के द्वारा टिकरापारा सेवाकेन्द्र में रविवार सायं 6 से 8 बजे तक विषेष मेडिटेषन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जायेगी। साथ ही जिन्हें सड़क दुर्घटना के कारण किसी भी प्रकार की क्षति हुई है उन व्यक्तियों को एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना रख उन्हें आध्यात्मिक शक्ति देते हुए मानसिक रूप से सषक्त करने के लिये योगदान दिया जायेगा।’’
ये जानकारी ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने दी। आपने समस्त शहरवासियों से अनुरोध भी किया है कि जिनके भी घर में ऐसी घटना घटी हो, वे जरूर इस कार्यक्रम में शामिल होवें।
प्रति,
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)

 

Continue Reading
Advertisement