Connect with us
 

Rajrishi

महाषिवरात्रि पर सजी 30 फीट ऊंचे षिवलिंग की आकर्षक झांकी

प्रेस-विज्ञप्ति
महाषिवरात्रि पर सजी 30 फीट ऊंचे षिवलिंग की आकर्षक झांकी
ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा के तत्वाधान में डॉ. लालचंदानी हॉस्पीटल प्रांगण दयालबंद में महाषिवरात्रि महोत्सव का विषाल आयोजन
Aqua_Power_HD_20180209_073952
‘‘डॉ.लालचंदानी हाॅस्पटल प्रांगण, मेनरोड, दयालबंद पर ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा के तत्वाधान में महाषिवरात्रि के पावन पर्व पर विषाल महोत्सव का आयोजन किया गया है इसका मुख्य आकर्षण है बहुत ही सुंदर 30 फीट ऊंचा षिवलिंग और विभिन्न आकर्षक झांकियां एवं मूविंग मॉडल्स से सजी लगभग 200 फीट लम्बी गुफा। गुफा के अंदर सागर-मंथन, द्वादष ज्योतिर्लिंग दर्षन, सर्व आत्माओं के परमपिता परमात्मा षिव की विभिन्न झांकी, ईष्वर एक है, आदर्ष गांव, राजयोग अनुभूति आदि की झांकियां सजायी गई हैं।’’
उक्त जानकारी देते हुए टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी एवं छ.ग. योग आयोग की सदस्य आदरणीय ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने कहा कि झांकी के साथ-साथ 11 फरवरी से प्रतिदिन सायं 4 से 6 बजे रंगोली, नृत्य, गीत-संगीत, परमात्मा को प्रेम पत्र जैसे विषेष कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें शहर के स्कूलों से विद्यार्थी, षिक्षकगण एवं शहर के नागरिकगण शामिल होंगे। कलाओं से संबंधित इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संस्था की ओर से ईष्वरीय सौगात एवं प्रषस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा। साथ ही छ.ग. योग आयोग का भी एक स्टॉल लगाया गया है जहां आयोग के उद्देष्यों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है व स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं व्यसनमुक्ति के अभियान से जोड़ा जा रहा है।
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)

 

Continue Reading
Advertisement