Connect with us
 

Rajrishi

25 फीट ऊंची चैतन्य देवियों की झांकी देखने उमड़ पड़ी लोगों की भीड़

25 फीट ऊंची चैतन्य देवियों की झांकी देखने उमड़ पड़ी लोगों की भीड़

img-20161007-wa0060

ब्रह्माकुमारीज़ का अद्भूत आयोजन

ध्वनि एवं प्रकाष का समायोजित कार्यक्रम चैतन्य देवियों की झांकी

राजकिशोरनगर 7 अक्टूबर; ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा द्वारा राजकिषोरनगर के स्मृति वन के सामने स्थित निर्माणाधीन षिव-अनुराग भवन में लाईट एण्ड साउण्ड के माध्यम से 25 फीट उॅंची प्रदर्षित की जाने वाली नौ देवियों की चैतन्य झाॅंकी आकर्शण का केन्द्र बनी हुई है। इसमें देवियां बादलों से, कमल फूल से, हंस से व मंदिर से प्रकट होती हैं जिन्हें सभी देखते ही रह जाते हैं। इस झांकी में विराजित देवियां कोई मिट्टी की मूरत नहीं बल्कि राजयोग मेडिटेषन का नियमित अभ्यास करने वाली ब्रह्माकुमारी बहनें होती हैं।
टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने जानकारी दी कि इस झांकी के साथ-साथ प्रोजेक्टर षो के माध्यम से आध्यात्मिकता का प्रसार भी किया जा रहा है। साथ ही आध्यात्मिक साहित्य का भी स्टाॅल लगाया गया है। झांकी का समय सायं 6.30 से रात 12 बजे तक रखा गया है। एवं यह झांकी 12 अक्टूबर तक रखी जायेगी।

 

Continue Reading
Advertisement