Connect with us
 

Rajrishi

मरीज को स्वस्थ करने में नर्स के त्याग व समर्पण की भूमिका अहम – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
मरीज को स्वस्थ करने में नर्स के त्याग व समर्पण की भूमिका अहम – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
वर्तमान कठिन समय में नर्सिंग स्टाफ की सेवाएं अमूल्य
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा किया गया नर्स बहनों का आभार

बिलासपुर टिकरापाराः- मरीज के स्वस्थ होने में चिकित्सक की भूमिका तो रहती ही है किन्तु दिनभर की दिनचर्या में चिकित्सक के परामर्शानुसार नर्स के द्वारा मरीज की देखभाल, उपचार व नर्स का मधुर व्यवहार मरीज को जल्दी ठीक होने में काफी मदद करता है। आज के कठिन समय में तो नर्सिंग स्टाफ की सेवाएं और भी अमूल्य हैं क्योंकि इस फिज़ीकल डिस्टेन्सिंग के दौर में पीपीई किट पहनकर भी रोगी के निकट रहकर उनका उपचार करना और एक मां के समान देखरेख करना अद्वितीय सेवा है।
उक्त बातें अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने ऑनलाइन क्लास मे कही। दीदी ने चिकित्सीय सेवाएं दे रहे भाई-बहनों का उनके त्याग, समर्पणता और परोपकार की भावना के लिए ब्रह्माकुमारीज़ परिवार की ओर से बहुत-बहुत आभार किया और दुआएं देते हुए कहा कि शांत मन और श्रेष्ठ भावना से किए गए उपचार से मरीज जल्दी स्वस्थ हो जाता है। स्वयं को तनाव व थकान से मुक्त रखने के लिए जीवन में सकारात्मक चिंतन, मेडिटेशन, एक्सरसाइज व प्राणायाम करना आवश्यक है। दूसरों की सेवा के लिए स्वयं के तन व मन का सशक्त होना जरूरी है। इसलिए सबकी सेवा करते भी अपने लिए समय देना जरूरी है।

Continue Reading
Advertisement