Connect with us
 

News

Bilaspur -BK Manju Nominated as Honoured Member of CG Yog Ayog

Bilaspur, Tikrapara Center Incharge, BK Manju was Nominated as Honoured Member of CG Yog Ayog.
BK Manju shared the significance of Rajayoga Meditation in stress free life style along with physical yoga postures which was taught by different other organisations.
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गठित छ.ग. योग आयोग में ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से सम्मानित सदस्य के रूप में ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी मनोनित हुईं…..बढ़ाया संस्था का गौरव…..
 
देश के एकमात्र राज्य छत्तीसगढ़ में शासन के द्वारा योग आयोग का गठन किया गया है जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी को सम्मानित सदस्य के रूप में मनोनित किया गया है जो संस्था के लिए अत्यन्त हर्ष एवं गौरव का विषय है।
छ.ग. योग आयोग द्वारा आयोजित दुर्ग व रायपुर सम्भाग का मास्टर योग प्रषिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
छ.ग. के मुख्यमंत्री, समाज कल्याण मंत्री, कृषि एवं सिंचाई मंत्री ने की षिरकत
छ.ग. योग आयोग के तत्वाधान में रायपुर व दुर्ग सम्भाग के लिए अमलेश्वर के हार्टफूलनेस आश्रम में आयोजित सात दिवसीय आवासीय मास्टर योग प्रषिक्षण षिविर सम्पन्न
छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित छ.ग. योग आयोग के द्वारा अमलेष्वर, दुर्ग के हार्टफूलनेस आश्रम में सात दिवसीय मास्टर योग प्रषिक्षण षिविर सम्पन्न हुआ। जिसमें दुर्ग व रायपुर सम्भाग के 32 विकासखण्डों के लगभग 400 प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक हिस्सा लिया। षिविर में आसन, प्राणायाम के अलावा ध्यान के विभिन्न तरीके भी सिखाये गए। इसमें छ.ग. योग आयोग के अध्यक्ष भ्राता संजय अग्रवाल जी ने आसन, प्राणायाम व घरेलु उपचार की गहराइयों को समझाया, वहीं योग आयोग की सदस्य एवं बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने बौद्धिक सत्र में सात दिनों तक राजयोग के रहस्यों, तनावमुक्त जीवनषैली जैसे अन्य विषयों पर अपने अनुभवयुक्त व्याख्यान दिये। षिविर के दौरान अन्य विषेषज्ञ प्रवक्ताओं ने भी एनाटॉमी, योगदर्षन, सहजमार्ग ध्यान जैसे विषयों पर उद्बोधन दिये।
शिविर के दौरान राजनीतिक क्षेत्र से अनेक नेताओं ने भी षिरकत की, जिसमें छ.ग. के मुख्यमंत्री भ्राता रमनसिंह जी, कृषि एवं सिंचाई मंत्री भ्राता बृजमोहन अग्रवाल, महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री बहन श्रीमति रमषीला साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौषिक, प्रदेष भाजपा संगठन महामंत्री, महिला बाल विकास एवं खेल विभाग के सचिव भ्राता सोनमणि वोरा, दुर्ग के कलेक्टर भ्राता उमेंष अग्रवाल, युवा भारत संगठन के अध्यक्ष भ्राता जयंत भारती शामिल हुए।
Continue Reading
Advertisement