Connect with us
 

Rajrishi

Garbh Sanskar Shivir at Tikrapara

पे्रस-विज्ञप्ति
गर्भसंस्कार पर व्याख्यान का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा में ‘‘डिवाइन मदर-बेबी’’ राष्ट्रीय अभियान पर परिचर्चा
SHUBHADA NEEL
Folder (1) Folder (2)
‘‘मानवीय विकास से ही देष का विकास संभव है। एक सुस्वस्थ एवं मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण के कार्य में माता एवं बच्चे का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। जन्म लेने वाला हर एक बच्चा निकट भविष्य के समाज की बुनियाद है। इस दुनिया में आनेवाले बच्चे के भविष्य को साकार करने में माता की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी उद्देष्य को लेकर ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा बिलासपुर में पहली बार ‘‘दिव्य माता-बालक’’ राष्ट्रीय अभियान (Divine Mother-Baby National Mission) के अंतर्गत सदा स्वस्थ, सदा खुष, सु-संस्कारी, बुद्धिमान बच्चे और ईष्वरीय शक्तियों से संपन्न मातृत्व के लिए दिव्य गर्भ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन आज रविवार सायं 6.30 से 8 बजे टिकरापारा सेवाकेन्द्र के ‘हार्मनी हाॅल’ में किया जा रहा है। जिसमें विषेषकर सभी गर्भवती महिलाएं साथ समस्त नागरिक गण भी सादर आमंत्रित हैं।
उक्त जानकारी ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने दी। आपने बताया कि इस कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए डिवाइन रिसर्च फाउण्डेषन की को-आॅर्डिनेटर बहन श्रीमति डाॅ. शुभदा नील मुम्बई से बिलासपुर पधार रही हैं।
दीदी ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम का गठन महाराष्ट्र शासन के सार्वजनिक आरोग्य विभाग, ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल विंग एवं डिवाइन संस्कार रिसर्च फाउण्डेषन, नवीन पनवेल के संयुक्त सहयोग द्वारा किया गया है।
तृतीय रविवार के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सामूहिक योग का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा हर माह के तृतीय रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है जिसमें सकारात्मक विचारों के माध्यम से विष्व में शांति के प्रकम्पन्न फैलाने के लिए सामूहिक योग अभ्यास किया जाता है। जिसका आयोजन टिकरापारा सेवाकेन्द्र पर सायं 6 बजे से किया जा रहा है।
Continue Reading
Advertisement