Connect with us
 

Rajrishi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर गीत, ताली, थाली, घण्टी व शंख बजाकर देषभक्तों का सम्मान किया गया व कोरोना वायरस के खिलाफ वायब्रेषन फैलाया गया

सादर प्रकाषनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर गीत, ताली, थाली, घण्टी व शंख बजाकर देषभक्तों का सम्मान किया गया व कोरोना वायरस के खिलाफ वायब्रेषन फैलाया गया
ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्र के सभी कार्यक्रम स्थगित

बिलासपुर, टिकरापाराः- भारत सरकार एवं ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय माउण्ट आबू के आदेषानुसार सेवाकेन्द्र की सभी गतिविधियां एवं कार्यक्रम स्थगित कर दिये गए हैं। टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने जानकारी दी कि संस्था से जुड़े सभी साधक प्रतिदिन प्रातःकालीन सत्संग पीस ऑफ माइण्ड चैनल अथवा इंटरनेट के माध्यम से चउजअण्पद पर देख व सुन रहे हैं। सेवाकेन्द्र में रहने वाली समर्पित बहनें व भाई सेवाकेन्द्र पर ही प्रातः एवं सायं की क्लास कर रहे हैं।
दीदी ने बताया कि सभी के हित में सरकार व मुख्यालय द्वारा जारी सभी निर्देषों का पालन सेवाकेन्द्र के भाई-बहनों द्वारा किया जा रहा है। सत्संग आरंभ करने के शासन व मुख्यालय के अगले आदेष तक साधकों को सेवाकेन्द्र आने मना किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर देषभक्तों व सुरक्षा में जुटे देष के विभिन्न विभागों के लोगों के सम्मान तथा कोरोना वायरस के खिलाफ शाम 5 बजे टिकरापारा के महाराष्ट्र मण्डल की गली में ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी, साथी बहनें व आसपास के लोगों ने नगाड़े की धुन पर लगातार 20 मिनट तक ताली, घण्टी, शंख व थाली बजायी। लाउडस्पीकर द्वारा करोना वायरस से डरो ना, बस सावधानी रखो ना, खाने में शाकाहारी बनो, मांस-मदीरे से दूर रहो ना, बोलो ओमषांति नमस्ते, शेकहैण्ड तुम करो ना, भीड़ में जाने से बचो, जब तक है वायरस करोना,  सर्दी-खांसी हुआ है अगर तो, मास्क का प्रयोग करो ना, गर्म पानी में नमक डालकर गरारे तुम करो ना….. गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया जिससे लोग 4.45 से ही दरवाजे के बाहर और कुछ घर के छतों पर निकल गए व इस मुहिम में शामिल हो गए।

प्रति,
भ्राता सम्पादक महोदय,
दैनिक………………………..
बिलासपुर (छ.ग.)

Continue Reading
Advertisement