Connect with us
 

Rajrishi

देवो के देव है महादेव – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

देवो के देव है महादेव – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
ब्रह्माकुमारीज टिकरापारा सेवा केन्द्र में बताया गया श्रावण सोमवार का आध्यात्मिक रहस्य

हिन्दू धर्म का पवित्र मास माना जाने वाला श्रावण का महीना इस सोमवार से शुरू हुआ, सावन में पड़ने वाले सोमवार का खास महत्व होता है सावन के महिने में भगवान शिव अपने भक्तोे की मनोकामना पूरी करते है सावन का महिना सर्वोतम योग लेकर आया है।
उक्त कथन टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने टिकरापारा ब्रह्माकुमारीज सेवाकेन्द्र मे स्थापित शिव जी मंदिर मंे आयोजीत श्रावण सोमवार के कार्यक्रम में कही, कि शिव बाबा के साथ ज्योर्तिलिंग की भी पूजा होती है, शालीग्राम के रूप में वास्तव में शालीग्राम आत्माए अपने जीवन के अंदर श्रेष्ठ दैवी गुणो को धारण करने वाली क्षेष्ठ आत्माए हैं शिव बाबा के साथ-साथ नंदी की भी पूजा होती है, शिव बाबा का रथ है नंदी कलयुग के घोर अंधकार में परमात्मा का अवतरण होता है, एक साधरण मानव तन में । भगवान कितना मीठा है, भोला नाथ भी है आज मंदिरो में आकर के अक का, धतूरे का फूल चढाते है अक या धतूरा माना की बुराई काम, क्रोध,लोभ,मोह और अहंकार ये पांच बुराईयों का समर्पण हमको भोले नाथ के आगे कर देना है।

3 2

?

IMG_20160726_045629_075

d59045616 Layout 1

Continue Reading
Advertisement