Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

द.पू.म. रेलवे के वरिष्ठ मण्डल रेल प्रबंधक, स्टेट बैंक व आई डी बी आई बैंक के अधिकारी व जिले के सम्पादकों सहित रेल्वे क्षेत्र के अधिकारियों व मीडियाकर्मियों को बीके बहनों ने बांधे रक्षासूत्र

बिलासपुर स्मृति-वन, राज किशोर नगर :- द.पू.म. रेलवे के वरिष्ठ मण्डल रेल प्रबंधक, स्टेट बैंक व आई डी बी आई बैंक के अधिकारी व जिले के सम्पादकों सहित रेल्वे क्षेत्र के अधिकारियों व मीडियाकर्मियों को बीके बहनों ने बांधे रक्षासूत्र

 दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के बिलासपुर डिवीज़न के वरिष्ठ मण्डल रेल प्रबंधक (डीआरएम) भ्राता प्रवीण कुमार पाण्डेय जी से ब्रह्माकुमारी गायत्री, ब्रह्माकुमारी ईश्वरी व ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने मुलाकात की व ईश्वरीय संदेश देते हुए रक्षा सूत्र बांधा। साथ ही अपर डीआरएम भ्राता योगेश देवांगन जी, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियन्ता भ्राता के.के. भारद्वाज जी, स्टेशन मास्टर भ्राता टी. नित्यानन्द जी, वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबंधक भ्राता ओमप्रकाश सिंह जी सहित रेलवे के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी परमात्म संदेश व रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे।

स्टेशन पर भारसाधकों (कुली भाई-बहनों) को भी बहनों ने जिला पुलिस के अभियान चेतना के तहत यातायात, साइबर व महिला-बाल सुरक्षा के लिए जागरूक किया, परमात्म संदेश दिया व रक्षासूत्र बांधे।

 जिले के प्रमुख प्रेस के सम्पादकों व मीडियाकर्मियों को भी बांधी राखी व मीडिया सम्मेलन में मुख्यालय माउण्ट आबू आने का निमंत्रण दिया –
देश के मुख्य अखबारों के जिला संपादकों व मीडिया बंधुओं को भी ब्रह्माकुमारी गायत्री, ब्रह्माकुमारी समीक्षा, ब्रह्माकुमार राकेश व बी.के. भूषण के द्वारा मुख्यालय माउण्ट आबू में आयोजित मीडिया महासम्मेलन आने के लिए निमंत्रण दिया व रक्षासूत्र बांधे। दैनिक भास्कर के सम्पादक भ्राता हर्ष पाण्डेय जी, हरिभूमि के 13 जिलों के संचालक व बिलासपुर के सम्पादक भ्राता प्रवीण शुक्ला जी, नईदुनिया के सम्पादक भ्राता सुनील गुप्ता जी, नवभारत के सम्पादक भ्राता अरूण उपाध्याय जी, पत्रिका के सम्पादक भ्राता ढ़ाल सिंह जी एवं देशबन्धु के सम्पादक भ्राता मृन्मय मल्लिक जी सहित प्रेस के अन्य सदस्यों को रक्षासूत्र बांधे व ईश्वरीय सौगात व प्रसाद दी । बहनों ने परमात्म संदेश को जन-जन तक पहुंचाने वह ईश्वरी सेवाओं के प्रचार प्रसार में मीडिया के अतुलनीय सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद भी किया।

ईश्वरीय सेवा में,
ब्रह्माकुमारी मंजू
बिलासपुर टिकरापारा, छ ग
for HD PHOTOS & VIDEOS
https://drive.google.com/drive/folders/1kuv5zI1ShKL-IE4bHg7zwzZtXiu1kSdm?usp=sharing