Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

ब्रह्माकुमारी बहनो ने भारसाधको (स्टेशन कुली भाई बहनों) को राखी बाधकर महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए सचेत किया*

ब्रह्माकुमारी बहनो ने भारसाधको (स्टेशन कुली भाई बहनों) को राखी बाधकर महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए सचेत किया*

*वातावरण को अपराध मुक्त बनाने मे सभी वर्गो का सहयोग आवश्यकः बीके गायत्री*
बिलासपुरः रेलवे स्टेशन बिलासपुर पहुंचकर टिकरापारा, राजकिशोरनगर व तोरवा की ब्रह्माकुमारी बहनो ने कुली भाई बहनो को राखी बांधकर कार्य करते हुए नैतिक आचरण का पालन करने की सलाह दी।
बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे बाल एवं महिला उत्पीड़न के विरुद्ध चेतना की जानकारी साझा करते अपने आसपास ऐसे संदिग्ध अपराधियों की जानकारी पुलिस को देने की समझाईश दी गई। बीके गायत्री ने बताया कि बाल एवं महिला उत्पीड़न से संबंधित अपराध रोकने मे सभी का सहयोग चाहिए । यह मेरी जिम्मेदारी नही है सोचकर किनारा करने से कई बार स्वयं के प्रताडित होने पर सहयोग नहीं मिल पाता।
ब्रह्माकुमारी बहनो को अपने बीच पाकर सभी बहुत खुश हुए। रक्षा सूत्र बांधने के पश्चात सभी को परमात्मा के घर का प्रसाद दिया गया।