News
Press Release of Yaga Day- Mini Marathon in Bilaspur Tikrapara, C.G.
बिलासपुर, टिकरापारा 19 जूनः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस सप्ताह को योग सप्ताह के रूप में मनाते हुए ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा रविवार को मिनी मैराथन का आयोजन किया गया जहां युवाओं ने योग और सद्भावना के साथ जोश व उमंग-उत्साह का भी मिसाल दिया। महाराजा रणजीत सिंह सभागार से दौड़ शुरू होकर दयालबंद, मन्नू चैक, गुजराती समाज, जगमल चैक से होते हुए प्रारंभिक स्थल पर संपन्न हुई।