Connect with us
 

News

स्वयं की उन्नति के लिए बनाएं 2022 की योजना – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
स्वयं की उन्नति के लिए बनाएं 2022 की योजना – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
साल 2022 के आगमन पर गुरूवार विशेष सत्संग का आयोजन किया गया

बिलासपुर टिकरापारा :- कोरोना काल ने हमें बहुत सी बातें सिखायी। उस काल में हम सभी ने अपने व अपनों के लिए समय व्यतीत किया। लेकिन कोरोना की विदाई के साथ हमने उन शिक्षाओं को भी भूला दिया और फिर से भाग-दौड़ में लग गए, अपने मन, शरीर व सम्बन्धों का तो ख्याल ही निकल गया। धन आवष्यक तो है लेकिन सब कुछ नहीं है। साल 2021 से सीख लेकर 2022 के आगमन पर अपने जीवन के लिए कुछ अच्छी धारणाओं के लिए स्वयं को संकल्पित करें।
उक्त बातें गुरूवार को परमात्मा शिव को भोग स्वीकार कराने के पश्चात् उपस्थित साधकों को बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने कही। आपने सभी साधकों के आगे कुछ श्रेष्ठ संकल्पों को रखते हुए कहा कि सबसे पहला तो दिन के 24 घण्टों में से एक घण्टा किसी न देकर सकारात्मक चिंतन, आसन, प्राणायाम और ध्यान के लिए अवश्य निकालें। यदि हम कहते हैं कि हमारे पास समय नहीं है तो इसे इस उदाहरण से समझा जा सकता है कि जब मोबाइल का प्रयोग हम ज्यादा करते हैं तो उसे ज्यादा चार्ज करना पड़ता है इसी प्रकार यदि हम ज्यादा व्यस्त हैं तो हमें अपने लिए और अधिक समय देना चाहिए। क्योंकि आत्मा की ऊर्जा बढ़ाने के लिए आध्यात्म की जरूरत होती है।
इसके विपरीत हम यदि गुस्सा करते, तनाव में रहते तो हमारी शक्तियों का हास हो जाता है और अनेक बीमारियां घर कर जाती हैं। सुबह जल्दी उठना व उठते ही ईष्वर को गुड मॉर्निंग करना और पांच बार संकल्प करना कि मैं बहुत भाग्यषाली आत्मा हूं, मेरे परिवार के सभी सदस्य बहुत सुखी, स्वस्थ, दैवीय गुणों से भरपूर व ईष्वर की छत्रछाया में सुरक्षित हैं। साथ ही दिनचर्या में ध्यान योग करना, विश्व शान्ति के लिए प्रतिदिन पांच मिनट अच्छे संकल्पों का दान, किसी को सलाह देकर साक्षी हो जाना अर्थात् अपेक्षाएं न रखना, सत्यता के साथ रहना, मोबाइल में समय व्यर्थ न गंवाना केवल आवष्यक कार्यों के लिए प्रयोग हो, कुछ न कुछ परोपकार का कार्य करना या ईष्वरीय सेवा करना, भोजन शाकाहार व सात्विक हो, किसी भी बात में मुस्कुराहट गायब न हो और मुख व मन से दुआ ही निकले आदि या और कोई अच्छे विचार या अच्छी योजना आपके पास हो उसे भी शामिल करें।
दीदी ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएन्ट से संबंधित जो भी शासकीय दिषा-निर्देष मिले उसका पालन करें, स्वच्छता का ध्यान रखें। रात्रि में सोने से पूर्व पांच बार भ्रामरी व ओमध्वनि करके अपने सभी बोझ ईष्वर को दे दें व उनका शुक्रिया करते हुए गुड नाइट कहकर सो जाएं।
इस अवसर पर कु. गौरी व कु. प्रीति ने परमात्म प्रेम के गीतों पर नृत्य करके खुशियां मनाई।