brahmakumaris Tikrapara
खुशी हर पल सात दिवसीय शिविर के बाद एडवांस कोर्स प्रारम्भ, कवयित्री रेणु ने कविता द्वारा व्यक्त किये उद्गार

*खुशी हर पल सात दिवसीय शिविर के बाद एडवांस कोर्स प्रारम्भ, कवयित्री रेणु ने कविता द्वारा व्यक्त किये उद्गार*
*ब्रह्मा बाबा का अलौकिक जीवन पूरे विश्व के लिये आदर्श :बीके मंजू*
*श्रावण सोमवार पर हुई भगवान शिव जी की आरती*
बिलासपुर: शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर मे खुशी हर पल शिविर के प्रथम चरण का समापन कवयित्री बहन रेणु बाजपेयी की कविता “आओ उन्हें जीना सिखला दे” से हुआ। भटके युवाओ को समर्पित एक पंक्ति “पथ से भटके तरुणो मे हम, राष्ट्र हितो की अलख जला दे ,, जो घृणा द्वेष बांटे , उन्हें प्रेम की सुधा पिला दे; आओ उन्हें जीना सिखला दे।” मंजू दीदी ने कहा कि इन सात दिनो में प्रारंभिक ज्ञान आपने जरूर प्राप्त किया पर ज्ञान का अनुभव करने के लिये आगे भी जुड़े रहना जरूरी है।
*ईश्वर से संबंध जोड़ने की विधि बताने कराया जा रहा ध्यान*
खुशी हर पल एडवांस कोर्स का प्रारंभ गायत्री बहन ने परमात्मा को पिता के संबंध से याद कर निश्चिन्त अवस्था की अनुभूति कराई । मंजू दीदी ने बतलाया कि आगे के सात दिन ईश्वर से अलग अलग संबंधों की अनुभूति गाइडेड मेडिटेशन कॉमेंट्री के माध्यम से कराई जाएगी। दीदी ने ब्रह्मा बाबा के लौकिक और अलौकिक जीवन की कहानी सुनाते कहा कि परमात्मा ने जिसे अपने कार्य के लिये चुना उनका यह जीवन दिखने मे साधारण पर महान कर्तव्य से ओतप्रोत रहा। आज भी सूक्ष्म रूप मे ब्रह्मा बाबा प्रकृति सहित पूरे विश्व को पावन बनाने की सेवा कर रहे है। सभी धर्म ग्रंथो मे अलग अलग रूप मे ब्रह्मा बाबा का उल्लेख है।
आज सावन के तीसरे सोमवार को शिव परमात्मा की आरती कर सभी ने भोग प्राप्त किया।