Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर मे चैतन्य देवियों की झांकी सुसज्जित

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाश नार्थ
*शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर मे चैतन्य देवियों की झांकी सुसज्जित*
*आज से नौ देवियों सहित झूला झूलते मातारानी के दर्शन होंगे*
बिलासपुर: – शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर मे चैतन्य देवियों की झांकी सुसज्जित की गई है। प्रतिवर्ष नवरात्रि के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी सजायी जाती है।
राजकिशोर नगर शिव अनुराग भवन स्मृतिवन के पास मे 15 अक्तूबर से झांकी का प्रदर्शन रात्रि सात से दस बजे तक भक्तों के दर्शन के लिये खुला रहता है। आज से नौ चैतन्य देवियाँ श्रृंगारित मूर्तिरूप मे विराजमान होंगी। झूला झूलते हुए माता रानी के दर्शन सभी श्रद्धालु जन कर रहे है।
25 अक्तूबर तक यह झांकी सजी रहेगी। बीके मंजू दीदी ने बताया कि झांकी के साथ एक एक देवियों के गुण कर्तव्यों को भी बताया जा रहा है। शिव अनुराग भवन में 26 अक्टूबर से राजयोग शिविर आरंभ होने जा रहा है, रजिस्ट्रेशन निशुल्क है, प्रातः 7 से 8, शाम 5 से 6, रात्रि 7 से 8, तीन समय में राजयोग शिविर आरंभ होगा।