Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

शास्त्रों मे वर्णित शिव शक्ति को चरितार्थ कर रही है ब्रह्माकुमारी बहने: मनोहर भंडारी गुरूजी

*रामा मैग्नेटो के पी व्ही आर मे द लाइट मूवी का प्रदर्शन*

*शास्त्रों मे वर्णित शिव शक्ति को चरितार्थ कर रही है ब्रह्माकुमारी बहने: मनोहर भंडारी गुरूजी*

बिलासपुर: रामा मैग्नेटो माल के पी व्ही आर मे प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के संघर्ष की कहानी को लेकर बनाई गई मूवी *द लाइट* का प्रदर्शन जारी है। आज विशेष रूप से महायोगपीठधारा के मनोहर भंडारी गुरूजी अपने लगभग पंद्रह साधकों सहित मूवी देखने पहुंचे। उन्होंने कहा कि खचाखच भरे हाल मे मूवी देखते समय ऐसा लग रहा था कि अकेला बैठकर लाइट से बात कर रहा हू और पूरे हाल मे लाइट ही लाइट है। आगे कहा कि फिल्म देखकर पता चला कि इस संस्था ने स्थापना के दिनों मे परिवार, समाज के विरोध का जिस दृढ़ता से सामना किया वह शास्त्रों मे वर्णित शिव शक्ति सेना को चरितार्थ कर रही है। माउंट आबू से आये कंचन बहन के निमंत्रण पर गुरूजी ने सभी साधकों सहित माउंट आबू जरूर आने की इच्छा जाहिर की।

पूर्व विधि अधिकारी बृजेन्द्र सिंह ने का कि मूवी देखने के बाद बहुत सारी बाते स्पष्ट हुई। इसे सभी को जरूर देखना चाहिए।