Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

परमात्मा का साथ निभाने का अर्थ है उनके आदर्शों को कर्म मे लाना: बीके मंजू

*प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे परमात्मा के महावाक्य पर चिन्तन*

*परमात्मा का साथ निभाने का अर्थ है उनके आदर्शों को कर्म मे लाना: बीके मंजू*

बिलासपुर: प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे परमात्मा के महावाक्य पर चिन्तन चल रहा है। बीके मंजू ने कहा कि इस संगमयुग मे परमात्मा से हमे श्रेष्ठ समय, श्रेष्ठ संकल्प, श्रेष्ठ ज्ञान, श्रेष्ठ गुणों, सर्व शक्तियों का अथाह खजाना मिल रहा है। परमात्मा को याद करते समय हमारे विचार जरूर श्रेष्ठ होते है कि दिन भर हम श्रेष्ठ कर्म करेंगे। पर कर्म, व्यवहार मे आते समय परमात्मा से किये वायदे भूल जाते है। अगर प्रातःकाल का संकल्प याद रहे हो हर पल श्रेष्ठ भाग्य बना सकते है।

आगे कहा कि अगर परमात्मा से प्राप्त खजानों से हम सम्पन्न नही बने तो समय हमे अपने तरीके से संपन्न अवश्य बनायेगा। श्रेष्ठ समय की रचना करना हमारे हाथ मे है वरना समय आने पर स्वयं मे परिवर्तन करना साधारण बात है और इसका श्रेय समय को मिल जायेगा।

आज मातृदिवस पर मंजू दीदी ने सभी माताओं को बधाई दी।
संयोग की बात है कि आज मंजू दीदी और ईश्वरी बहन का भी लौकिक जन्मदिन है। सभी ने मातृस्वरूप मंजू दीदी और ईश्वरी बहन को जन्मदिन की बधाई दी।