Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

वृक्षारोपण मात्र औपचारिकता बनकर न रहे बल्कि बच्चे की तरह उसकी पालना हो: बीके मंजू

विश्व पर्यावरण दिवस मे ब्रह्माकुमारीज बहनो ने ग्राम खैरा मे किया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण मात्र औपचारिकता बनकर न रहे बल्कि बच्चे की तरह उसकी पालना हो: बीके मंजू

बिलासपुरः ब्रह्माकुमारीज टिकरापारा व राजकिशोरनगर के भाई बहनों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम खैरा मे वृक्षारोपण किया गया। बीके मंजू ने कहा कि भगवान शब्द मे भी प्रकृति के पांचों तत्व भूमि, गगन, वायु, अग्नि, नीर समाहित है। प्रकृति के दोहन से बंजर हो रही धरती मनुष्यों को जगा रही है कि सुरक्षित भविष्य के लिये बीज बोने का काम अभी करो।

आगे कहा कि वृक्षारोपण का कार्य मात्र औपचारिकता न रह जाये इसलिए ग्राम खैरा मे एडिशनल कलेक्टर हर्ष पाठक भाई के खेत मे फलदार वृक्षों का रोपण किया जा रहा है। पौधो को भी शुरूआत मे बच्चे की भांति पालना की आवश्यकता होती है। यहां पानी आदि की सुविधा है अतः इन पौधों की देखभाल अच्छी तरह हो पायेगी।

एडिशनल कलेक्टर भ्राता हर्ष पाठक ने मंजू दीदी की टीम का आभार व्यक्त करते कहा कि परमात्मा की प्रेरणा से अब यह क्षेत्र वृक्षों से हरा भरा हो जायेगा.

Photos and Videos Link

https://drive.google.com/drive/folders/1C-kDvQrzYWQYvaBfIY3JwJw80q65E6TJ?usp=sharing