Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
भारत नया बनाएंगे, हम दुनिया नई बनाएंगे…कृष्णा पब्लिक स्कूल राज किशोर नगर में लगाई गई साइबर की पाठशाला

बीके भूषण ने बताया कि गांधी जी के तीन बंदर का संदेश मोबाइल के लिये भी लागू करें – फालतू मेसेज न पढ़ें, बुरे क्लिप न देखें और गलत मेसेज फॉरवर्ड न करें। उन्होंने साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग बच्चे खुद न करें, गेम डाउनलोड न करें ।
बीके प्रीति ने कहा कि आजकल साइबर ठग बच्चों के माध्यम से ठगी को अन्जाम दे रहे हैं क्योंकि बच्चे अनजाने में कई गलत लिंक दबा देते हैं या गेम डाउनलोड कर लेते हैं जिससे मोबाइल हैक हो जाता है और निजी गोपनीय जानकारी ठगी तक पहुंच जाती है। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि बड़ों की निगरानी में ही मोबाइल का प्रयोग करें । सावधानी के उपाय का पालन करें । बच्चों ने भी मोबाइल का उपयोग सावधानी से करने की शपथ ली।
इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षकों ने भाग लेकर भविष्य में और मोटीवेशनल कार्यक्रम आयोजित करने की सहमति जतायी। बीके अमर और बीके विक्रम भाई ने विशेष रूप से कार्यक्रम की व्यवस्था को सफल बनाया।