Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

मोबाइल गेम और ऑनलाइन शापिंग के समय विशेष सावधानी की जरूरत: बीके प्रीति

*आर्यन पब्लिक स्कूल राजकिशोरनगर मे साइबर की पाठशाला*

*मोबाइल गेम और आनलाइन शापिंग के समय विशेष सावधानी की जरूरत: बीके प्रीति*

*अनुभवी मनुष्य कभी भी किसी बात से धोखा नही खा सकती, वह सदा विजयी रहती है: बीके रूपा*

बिलासपुरः ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी के मार्गदर्शन मे आर्यन पब्लिक स्कूल राजकिशोरनगर मे साइबर की पाठशाला आयोजित की गई। बीके कविता ने राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से मन को एकाग्र करने का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि पढाई के लिये मन का एकाग्र होना जरूरी है और पढाई के पहले दो मिनट का मेडिटेशन मन बुद्धि को सशक्त करती है।

 

बीके प्रीति ने बच्चों को मोबाइल का सही उपयोग और साइबर फ्राड के तरीके एवं उससे बचने के उपाय बताये। लगभग अस्सी प्रतिशत बच्चों ने विडियों गेम खेलने और आनलाइन शापिंग करना स्वीकार किया। प्रीति दीदी ने बच्चों को समझाया कि गेम खेलते समय या आनलाइन शापिंग के समय अन्जान लिंक को टच न करे न ही ओटीपी किसी को बताये। गलती होने पर तत्काल माता पिता को सच सच बता दे।

इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या प्रणिता मैडम एवं शिक्षकगण, बीके प्रीतिमय चौधरी, बीके अमर की उपस्थिति ने बच्चों का विशेष उत्साह वर्धन किया।

 

शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे परमात्मा के महावाक्य पर चिन्तन करते बीके रूपा ने कहा कि ज्ञान अगर दिमाग तक ही सीमित है तो जरूरी नही कि समय पर याद आये। अगर ज्ञान धारणा स्वरूप बन संस्कार मे समा जाये तो ऐसे ज्ञानी अनुभवी मनुष्य कभी भी किसी बात से धोखा नही खा सकते। वे हर कार्य की योजना सभी परिस्थितियों को ध्यान मे रखकर बनाते है जिससे हर कार्य मे सफलता अवश्य मिलती है।