Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

बलौदा स्थित ब्रह्मा कुमारीज़ सेवाकेंद्र में गीता पर विशेष व्याख्यान का आयोजन आज (रविवार 18 मई) से

सादर प्रकाश नार्थ

प्रेस विज्ञप्ति

*बलौदा स्थित ब्रह्मा कुमारीज़ सेवाकेंद्र में गीता पर विशेष व्याख्यान का आयोजन आज (रविवार 18 मई) से*

वर्तमान समय की मांग अनुसार विभिन्न विषयों पर बिलासपुर की ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी देंगी व्याख्यान

कंकालिन पारा, आत्मानंद स्कूल के निकट स्थित शिव दर्शन भवन में हो रहा आयोजन

बलौदा, 17 मई :-

देश के अनेक राज्यों में अपने व्याख्यान से लाभान्वित करने वाले ख्याति प्राप्त, अनुभवी वक्ता एवं तपस्वीमूर्त राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी के पावन सानिध्य में *श्रीमद् भगवत गीता की राह, वाह जिन्दगी, वाह* *! “गीता ज्ञान आहि, घर के महाभारत जाहि ।”*थीम पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निःशुल्क प्रवेश रहेगा।

 

रविवार, 18 मई से रविवार, 25 मई 2025 प्रतिदिन शाम 6:30 से 8:00 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में सुखी जीवन का आधार गीता सार, वर्तमान समय में कौरव पांडव, अर्जुन का भटका हुआ मन – ज्ञानयोग, कर्मयोग, भक्ति योग, सन्यास योग व राजयोग की सहज विधि, परमात्मा के विराट दर्शन का वास्तविक स्वरूप, महाभारत व गीता में परमात्म महावाक्यों की रहस्य जैसे विषयों पर मंजू दीदी जी के द्वारा सातों दिन अलग-अलग व्याख्या की जाएगी।

 

सत्संग स्थल- ब्रह्माकुमारीज़, शिव-दर्शन भवन, कंकालीन पारा, आत्मानंद हाईस्कूल के पास, पुराना सरस्वती शिशु मंदिर रोड, वार्ड क्र.9, बलौदा है।

 

उक्त जानकारी ब्रह्माकुमारी गायत्री एवं ईश्वरी बहन ने दी।