Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
सभी मनुष्य आत्माओं के परमपिता है भगवान शिव – ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी

सादर प्रकाश नार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
*सभी मनुष्य आत्माओं के परमपिता है भगवान शिव – ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी*
सावन सोमवार में प्रभु दर्शन भवन के आनंद वाटिका में शिव आराधना के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु जन…
*भगवान शिव की महिमा और सावन सोमवार का आध्यात्मिक महत्व बताया गया*
शिव बाबा की कुटिया में प्रतिदिन चल रही योग साधना
बिलासपुर टिकरापारा :- भगवान शिव सभी देवों के देव और सभी मनुष्य आत्माओं के परमपिता हैं इसलिए शिव परमात्माये नमः और सत्यम शिवम सुंदरम् कहा जाता है। ईश्वर सत्य है और सत्य शिव है और वह सुंदर भी हैं क्योंकि भगवान शिव सदा ही कल्याणकारी, सुखकारी हैं। वे हमारी बुराइयों रूपी विष को धारण कर हमें सोमरस अर्थात ज्ञान रूपी अमृत का पान कराते हैं इसलिए सभी भक्त श्रवण मास के हर सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा आराधना करते हैं।
ये बातें ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेंद्र में भगवान शिव की महिमा व सावन सोमवार का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने कही।
उन्होंने बतलाया कि पूरे श्रावण महीने सेवा केंद्र में निर्मित शिव बाबा की कुटिया में प्रतिदिन प्रातः 6:00 से रात्रि 9:00 बजे तक योग साधना चलती रहेगी जिन्हें भी शांति अनुभूति व साधना करनी हो वे सभी सेवाकेंद्र पर सादर आमंत्रित हैं। साथ ही आनंद वाटिका परिसर में भगवान शिव का मंदिर भी है यहां आकर ध्यान भी कर सकते हैं।