Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
ब्रह्माकुमारीज़, शिव – अनुराग भवन में श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं गुरु – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
– ब्रह्माकुमारीज़, शिव – अनुराग भवन में श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व
– जो अहंकार का नाश करे वो है गुरु…
– परिवर्तन के लिए गलतियों की महसूसता जरूरी
राज किशोर नगर बिलासपुर :- ब्रह्मा कुमारीज़ के शिव-अनुराग भवन सेवाकेंद्र में गुरु पूर्णिमा का पर्व अत्यंत श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित साधकों व सेवाधारियों को गुरु की महत्ता, आध्यात्मिक पथ की दिशा और दूरगामी दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु परंपरा को नमन एवं ईश्वरीय गीता ज्ञान से हुई। 6 वर्षीय कु अनन्या ने मेरे सतगुरु प्यारे दा दरबार बड़ा सोणा है गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी व गीता के श्लोक भी सुनाये।
इस अवसर पर सद्गुरु ईश्वर कोई भोग स्वीकार कराने के पश्चात् मंजू दीदी ने अपने गहरे आध्यात्मिक अनुभव साझा करते हुए कहा कि गुरु ही वह चेतना है जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर, दुर्गति से सद्गति की ओर ले जाते हैं और हमारे अहंकार का नाश करते हैं। जो गलतियां हमसे होती हैं उसकी महसूसता जरूरी है लेकिन अहंकार होने के कारण ही हम अपनी गलतियों को महसूस नहीं कर पाते। जिसके अंदर अहं भाव है वह गुरु नहीं है।
दीदी ने कहा संबंधों में मधुरता बनाये रखने के लिए छोटे बड़े का भान छोड़कर सरल बनें व झुक जाएँ। ज्ञान मार्ग में आगे बढ़ने की निशानी है सरलता बढ़नी चाहिए न कि अहंकार।
अंत में सभी साधकों की ओर से 5 वर्षीय निखिल एवं कु. अनन्या ने मंजू दीदी के सम्मान में पुष्पगुच्छ भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।