Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
श्वरीय वरदान देकर ब्रह्माकुमारी बहनों ने बाँधी राखी कलेक्टर संजय अग्रवाल, SECL CMD हरीश दुहन, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह सहित अनेक महानुभावों व पत्रकार भाइयों को बाँधी राखी
 
																								
												
												
											ईश्वरीय वरदान देकर ब्रह्माकुमारी बहनों ने बाँधी राखी
कलेक्टर संजय अग्रवाल, SECL CMD हरीश दुहन, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह सहित अनेक महानुभावों व पत्रकार भाइयों को बाँधी राखी
बिलासपुर टिकरापारा :- रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी के साथ ब्र.कु. गायत्री बहन ने बिलासपुर के जिलाधीश संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, एसईसीएल संस्थान के सी एम डी हरीश दुहन, उप पुलिस अधीक्षक रश्मित चावला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, समाज कल्याण विभाग, बिलासपुर के संयुक्त संचालक तिलकेश भावे, एसईसीएल संस्थान के वरिष्ठ प्रबंधक व पी आर ओ सनीश चंद्रा व विभिन्न मीडिया संगठनों के पत्रकार भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा।
दीदी ने सभी को ईश्वरीय संदेश देते हुए सभी को ब्लेसिंग कार्ड दिया व सेवाकेंद्र आने व मुख्यालय माउंट आबू चलने का निमंत्रण भी दिया।
















 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									