Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

हर परिस्थिति में शुभ और कल्याण का भाव हो – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

*हर परिस्थिति में शुभ और कल्याण का भाव हो – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी*

*जुआ की लत भ्रष्ट कर्म है, अंत मे दुःख ही प्राप्त होता है*

*रक्तदान अभियान में 162 यूनिट की अपेक्षा से अधिक सफलता में सभी सहयोगियों का आभार किया गया…*

*प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा में सतगुरु वार का भोग*

टिकरापारा, बिलासपुर 28 अगस्त :- प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे सतगुरु वार का भोग परमात्मा को स्वीकार कराया गया। ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी ने कहा कि लोभवश कुछ मनुष्यों मे जुआ, सट्टा खेलने की बहुत बुरी लत लग जाती है। अल्पकाल की खुशी की प्रत्याशा में सब कुछ गवां बैठते है। आजकल मोबाइल ऑनलाइन गैम्बलिंग से बच्चे भी अछूते नहीं हैं। कर्म सिद्धान्त के अनुसार हर मनुष्य अपने भाग्य में जो भी सुख संचित किया है, वह भाग्य का फल मिलना ही है। परमात्मा इसमें हस्तक्षेप नहीं करते। परमात्मा हमे श्रेष्ठ कर्म की शिक्षा देकर सदाकाल खुशी की प्राप्ति का मार्ग बतलाते हैं ।

आगे कहा कि हंस बुद्धि मनुष्य अर्थात सदा हर आत्मा के प्रति श्रेष्ठ और शुभ सोचने वाले। अगर कोई अकल्याण की भावना से आये तो भी स्वयं की श्रेष्ठ वृत्ति से अकल्याण को कल्याण में परिवर्तन कर देंगे। हंस बुद्धि की दृष्टि हर आत्मा के प्रति श्रेष्ठ शुद्ध स्नेह की होगी।

*रक्तदान कार्यक्रम की सफलता के लिए किया आभार*

विगत रविवार 24 अगस्त को दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य जाँच व परामर्श शिविर में 162 यूनिट रक्तदान की अपेक्षा से अधिक सफलता मिलने पर आज गुरुवार की सभा में ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

जिसमें पतंजलि की ओर से डॉ कुश श्रीवास्तव, लायंस डॉ लव श्रीवास्तव- डॉ लाल पैथोलैब की टीम, एसईसीएल, महेंद्र जैन – वंदे मातरम मित्र मंडल, अभिषेक विधानी – हैंड्स ग्रुप, डॉ किरण पाल सिंह चावला – आर्ट ऑफ़ लिविंग, डॉक्टर साधना साहू एवं डॉक्टर विनोद तिवारी – होम्योपैथी, डॉक्टर एस के गिडवाणी- एकता ब्लड केंद्र की टीम, आत्मानंद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य यूके श्रीवास्तव, प्रोफेसर राजकुमार सचदेव वह एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर गवेल, डॉ पूर्णिमा चंद्रा की आयुर्वैदिक चिकित्सा टीम, अपोलो से डॉक्टर मंदार व डॉक्टर विजयलक्ष्मी, एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ माला हर्षवानी बहन, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक गुप्ता, हंसराज वैलनेस टीम, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चिकित्सा विभाग, भोजन एवं स्वच्छता व्यवस्था बनाये रखने के सेवाधारियों, वातावरण में शांति बनाए रखने के लिए लगातार योग साधना में स्थित मनोज आहूजा, सावित्री सिंह, प्रणब सरकार, राजेश पपीहे, भूषण वर्मा के साथ सभी रक्तदाताओं का अमूल्य योगदान रहा।

अंत में सभी ने परमात्मा की याद में भोग ग्रहण किया।

Continue Reading
Advertisement