News
राज किषोर नगर में महाषिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन 01 मार्च से

राज किषोर नगर बिलासपुर :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय स्मृति-वन राज किषोर नगर के निकट स्थित षिव-अनुराग भवन में महाषिवरात्रि महोत्सव का आयोजन 01 मार्च प्रातः 7 बजे किया जा रहा है। इस अवसर पर 40 फीट ऊंचे शिवलिंग व द्वादष ज्योतिर्लिंग दर्षन के साथ विभिन्न झांकियां भी सजाई जायेंगी।
टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने बतलाया कि 2017 से यह झांकी दयालबंद में हर वर्ष बहुत बड़े स्तर पर लगाई जाती रही है। कोरोना काल की वजह से 2020 में यह अंतराल आया। इस बार यही झांकी राजकिशोर नगर स्मृति-वन के निकट स्थित सेवाकेन्द्र के प्रांगण में लगाई जा रही है। भक्तों के लिए भगवान शिव पर जल अभिषेक करने हेतु भी व्यवस्था की गई है।
अमृत महोत्सव में 20 प्रभागों के द्वारा साल भर में 75 कार्यक्रमों के लिए होगा शुभारम्भ…
मंजू दीदी जी ने बतलाया कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ थीम के तहत ब्रह्माकुमारीज़ राज किशोर नगर द्वारा साल भर 75 कार्यक्रम करने का उद्देष्य है। यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज़ की भगिनी संस्था राजयोग षिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के 20 सेवा प्रभागों के द्वारा संपन्न किया जायेगा।
इसी के शुभारम्भ के लिए युवा, महिला, शिक्षा, चिकित्सा, मीडिया, धार्मिक, न्यायविद्, समाजसेवा, सुरक्षा, स्पार्क, वैज्ञानिक एवं अभियन्ता, कृषि एवं ग्राम विकास, कला एवं संस्कृति, आई,टी., प्रषासक सेवा, खेल-कूद, यातायात एवं परिवहन, षिपिंग, एविएषन एवं टूरिज्म, राजनीतिज्ञ सेवा व व्यापार एवं उद्योग प्रभाग से जुड़े अतिथियों के द्वारा परमात्मा शिव का ध्वजारोहण व दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा।