News
ब्रह्माकुमारीज़ राज किशोर नगर में धूमधाम से मनाई गई शिव जयंती, 40 फीट ऊंचे शिवलिंग की झांकी व आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रमों का हुआ भव्य शुभारम्भ…

बिलासपुर राज किशोर नगर :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व व विद्यालय के राज किशोर नगर स्मृतिवन के निकट स्थित शिव-अनुराग भवन में आज अतिथियों के द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य शुभारम्भ हुआ । सेवाकेन्द्र प्रांगण आयोजित इस झांकी में चालीस फीट ऊंचे शिवलिंग के साथ, माउण्ट आबू से लाए गए मूर्तियों के द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग, सर्व आत्माओं के पिता शिव, स्वर्णिम दुनिया का लक्ष्य आदि झांकियां सजाई गई है। टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी व सभी अतिथियों ने मिलकर परमात्मा शिव का ध्वज फहराया।
विभिन्न वर्गों से जुड़े हुए महानुभावों ने कार्यक्रम में षिरकत की तथा संस्था के 20 प्रभागों का प्रतिनिधित्व कर आजादी के अमृत महोत्सव की शुरूआत की…
प्रशासक सेवा प्रभाग से अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता बहन कल्पना घाटे, शिक्षा प्रभाग से कर्नल स्कूल की डायरेक्टर बहन श्रीमति गीता त्रिपाठी, शिपिंग, एविएशन व टूरिज्म प्रभाग से मुम्बई से पधारे भ्राता कैप्टन आर.के. त्रिपाठी जी, समाज सेवा प्रभाग से पार्षद बहन श्रीमति संध्या तिवारी, युवा प्रभाग से छ.ग. योग आयोग के जिला प्रभारी भ्राता अविनाश दुबे जी, चिकित्सा प्रभाग से अस्थिरोग विषेषज्ञ डॉ. मनीष बुधिया जी, डॉ. सौव्हिक चौधरी, डॉ. साधना साहू, यातायात प्रभाग से रेल्वे के मुख्य पार्सल अधिकारी भ्राता राघवेन्द्र पाण्डेय जी, न्यायविद् प्रभाग से वरिष्ठ अधिवक्ता भ्राता बृजेन्द्र सिंह जी, आई.टी. प्रभाग एसईसीएल संस्थान के ईटी विभाग के मैनेजर भ्राता विजय शर्मा जी, व्यापार एवं उद्योग प्रभाग से भ्राता नटवर सोनछात्रा जी, वैज्ञानिक एवं अभियन्ता प्रभाग से भ्राता बिलासपुर विद्युत उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष भ्राता भूषण लाल वर्मा जी राजनीतिज्ञ प्रभाग से पूर्व महापौर भ्राता किशोर राय जी, सुरक्षा प्रभाग से बिलासपुर पुलिस की शकुन्तला साहू, खेल-कूद प्रभाग से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भ्राता दीलिप कुमार जी, धार्मिक प्रभाग से काली मंदिर के पुजारी भ्राता धनन्जय भट्टाचार्य जी, महिला प्रभाग से वरिष्ठ षिक्षिका बहन स्मृति भूरंगी, मीडिया प्रभाग से बहन उषा साहू, कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग से बड़े किसान भ्राता रामकुमार साहू जी, भ्राता रामायण राठौर जी एवं भ्राता संतोष साहूजी, कला एवं संस्कृति प्रभाग से बहन सुश्री रानीदीपाली गंगोत्री, स्पार्क प्रभाग से मंजू दीदी व सभी ब्रह्माकुमारी बहनों ने प्रतिनिधित्व करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता बहन कल्पना घाटे ने माउण्ट आबू में संस्था की भूतपूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणी जी के साथ की स्मृतियों को याद करते हुए अमृत महोत्सव के अंतर्गत वर्षभर होने वाले कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुंबई से पधारे कैप्टन आर.के त्रिपाठी ने कहा कि हमारे सब-कॉन्षियस माइण्ड के पास बहुत शक्ति हैं हमें इसका सदुपयोग करने के लिए इस अनमोल मनुष्य जन्म का महत्व समझना है और व्यर्थ में अपना समय बरबाद नहीं करना है।
मुख्य पार्सल अधिकारी भ्राता राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि संस्था के कार्यक्रम में मेरा पहली बार आना हुआ और मुझे बहुत अच्छा लगा, ऐसा लग रहा है कि मुझे पहले के कार्यक्रमों में आने का अवसर क्यों नहीं मिला। पाष्चात्य संस्कृति के कारण भारत को विष्वगुरू बनने में देर लग रही है। संस्थाओं के ऐसे प्रयासों से निष्चित ही पाष्चात्यता का प्रभाव कम होगा और जल्द ही पुनः भारत जगत्गुरू बनेगा।
डॉ. मनीष बुधिया ने कहा कि लगभग 35 वर्षों से मैं संस्था के द्वारा किये जाने वाले समाज कल्याण के कार्यों में सम्मिलित होता रहा हूं। यहां का स्नेहयुक्त व्यवहार व वातावरण बहुत ही अच्छा लगता है। यही शुभकामना है कि संस्था का स्वर्ग की स्थापना का लक्ष्य जल्द ही पूर्ण हो।
सभी अतिथियों को तिलक लगाकर व पुष्प-गुच्छ तथा तिरंगे का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। और भगवान के अवतरण का संदेश देकर भोग व ईश्वरीय सौगात भी दी गई। ज्ञान-मुरली की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 16 साधकों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई जिसमें कुमारी दिव्या, कु. गौरी व कु. अविका ने भगवान शिव जी व देशभक्ति गीतों पर विभिन्न प्रस्तुतियां दी। कु. आनंदी महारानी लक्ष्मीबाई व कु. पीहू अहिल्या बाई होल्कर के रूप में सजी थी। कार्यक्रम से पूर्व प्रातः सत्संग ज्ञान मुरली की क्लास हुई तत्पश्चात् भगवान शिवबाबा को भोग स्वीकार कराया गया व सभी को भोग वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर व गांव से आए हुए नए व पुराने साधक व जिज्ञासु शामिल हुए।