Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास

- *प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास*
*अनुभव से परिवर्तन की प्रक्रिया तीव्र होती है: बीके मंजू*
बिलासपुरः प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे पाजिटिव थिंकिंग की क्लास चल रही है। बीके मंजू ने कहा कि आज हर प्रकार का ज्ञान सहज उपलब्ध है। ज्ञान की समझ भी है। लोग अपनी कमजोरियों को जानते भी है और परिवर्तन भी करना चाहते है । पर बुद्धि ज्ञान के स्मृति स्वरुप और अनुभव स्वरुप मे सदा स्थित न रहने के कारण स्वस्थिति उपर नीचे होते रहती है। परमात्मा से प्राप्त प्रेम, शांति, शक्ति आदि का अनुभव सदा स्मृति मे रहे तो संपर्क मे आने वाले दूसरों की स्थिति मे भी परिवर्तन कर सकते है।
आगे कहा कि परमात्मा के प्यार का अनुभव करने सिर्फ यही एक जन्म मिला है। इसलिए अगर यह भी स्मृति मे रहे कि एक एक पल व्यर्थ मे गवाने से कितना नुकसान हो रहा है, तब भी आलस्य और अलबेला पन समाप्त हो कल्प के इस अंतिम जन्म मे उमंग उत्साह कम हो नही सकता।