Connect with us
 

brahmakumaris Tikrapara

संकट की घड़ी मे ही सुप्त शक्तिया जागृत होती है: गायत्री बहन*

*हनुमान जन्मोत्सव मे राम-हनुमान दरबार की मनोरम झांकी का सभी ने लिया आनंद*

 

*संकट की घड़ी मे ही सुप्त शक्तिया जागृत होती है: गायत्री बहन*

 

*अपनेपन की कमी से संगठन एवं संस्था मे बिखराव होता है*

बिलासपुर: शिव अनुराग भवन, राजकिशोर नगर मे हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे राम सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न एवं अनेक हनुमान की मनोरम झांकी सजायी गई।

 

हनुमान जी की विशेषताओ पर कल के चिंतन को आगे बढाते गायत्री बहन ने कहा कि विभिन्न परिस्थितियों मे किस प्रकार व्यवहार करना है ये हनुमान जी बखुबी जानते थे। लंका जाते समय मैनाक पर्वत के विश्राम के आग्रह को समयाभाव कहकर विनम्रता से ठुकराया पर सुरसा के अहं की तुष्टि शरीर के विस्तार फिर सूक्ष्म रूप धारण करके किया। दीदी ने कहा कि संकट के समय ही सुप्त शक्तियां जागृत होती है। अगर जीवन मे संकट ही न आये तो हमारे अंदर की विशेषताए पता ही न चले।

आजकल प्रतिष्ठित कार्पोरेट उपक्रमों सहित अन्य संगठनो पर बिखराव का खतरा मंडरा रहा है। गायत्री बहन ने कहा कि इसका मुख्य कारण अपनेपन की कमी है। राम राज्य मे आपसी प्रेम के कारण पूरा विश्व एक परिवार की तरह था। ब्रह्माकुमारी संस्था मे परिवार के सदस्य के रूप मे कार्य मे सहयोग देते है इसलिए यहा मालिक सेवक जैसी भावना नही पायी जाती।

हनुमान की विशेषताओ को जीवन मे धारण करना ही सच्ची प्रीत निभाना है।

गायत्री बहन ने कहा कि एक खिलौना बेचने वाले के पास एक जैसे दिखने वाले तीन गुडियो के अलग-अलग दाम सुनकर ग्राहक ने कारण पूछा। व्यापारी ने दिखाया पहली गुडिया के एक कान से तार डालने पर दुसरे कान से बाहर निकल गया इस गुडिये की कीमत दस रूपये थी। सौ रुपये वाली दुसरी गुडिये के एक कान मे तार डालने पर मुह से बाहर निकल गया। हजार रुपये के तीसरी गुडिया के कान मे तार डालने पर बाहर ही नही निकला। दीदी ने कहा कि ज्ञान सभी के लिये समान है पर धारण करने मे अन्तर हो जाता है।

 

*सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के द्वारा हुई हनुमान जी की महिमा*

प्रीति बहन ने मेरे घर राम आये और सीता राम जी की प्यारी राजधानी लागे…गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। कन्हैया साहू ने श्री राम जानकी बैठे मेरे सीने मे… प्रिंस ने राम न मिलेंगे हनुमान के बिना… गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। मुन्ना भाई ने नाटिका पर सुन्दर प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी।