Connect with us
 

brahmakumaris Tikrapara

एक ईश्वरीय नशा ही लाभदायक बाकी नशे हानिकारक: बीके गायत्री*

*एक ईश्वरीय नशा ही लाभदायक बाकी नशे हानिकारक: बीके गायत्री*

*परमात्म प्राप्तियों को याद करने से मिलती है सदाकाल की ख़ुशी*

बिलासपुर: शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे ज्ञान चर्चा करते गायत्री बहन ने कहा कि भगवान शिव का इस संगमयुग मे ब्रह्मा के तन मे दिव्य अवतरण हो चुका है। उस ईश्वर को जिन्होंने पहचान लिया उनके चेहरे हमेशा खुशी मे खिले रहने चाहिए। दादीयो के चेहरे की दिव्यता से परमात्म स्नेह की अनुभूति होती है। परमात्मा कहते है कि घर गृहस्थ मे रहकर सिर्फ मुझे याद करो क्योंकि भगवान तो सभी के लिए हैं। आज मनुष्य नाम रूप मे फंसे हुए है जिसके कारण उसे परमात्मा और समय की पहचान नही है।

 

दीदी ने कहा कि एक नारायणी नशा ही हमे सच्ची सच्ची खुशी देता है बाकी नशा हानिकारक है परमात्मा हम आत्माओं का गुणो से श्रृंगार करते है। परमात्मा कहते है मै श्रेष्ठ कर्म करने का ज्ञान देता हू बाकी कृपा व आशीर्वाद तुम्हें अपने अंदर स्वयं करना है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संस्थान मे यथार्थ पढाई होती है, भावना व विवेक का संतुलन है अंधश्रद्धा की बात यहाँ नही है। चूंकि एक परमात्मा ही सच्चे सद्गुरु है जो सभी मनुष्य आत्माओं को मुक्ति जीवन-मुक्ति देते है तो हम बच्चों का भी कर्तव्य है कि सभी को परमात्मा का यथार्थ परिचय दे।