Connect with us
 

brahmakumaris Tikrapara

नशा से छुटकारा दिलाने में सक्षम व सफल है राजयोग मेडिटेशन :-ब्रम्हाकुमारी शशिप्रभा*

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाशनार्थ

*नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया नशा मुक्ति का संदेश*

*नशा से छुटकारा दिलाने में सक्षम व सफल है राजयोग मेडिटेशन :-ब्रम्हाकुमारी शशिप्रभा*¨

*नशे से मुक्त रहेंगे तो हमारा शरीर स्वस्थ एवं घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी:-बसंत गुप्ता l*

*मस्तूरी जोंधरा चौक में नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लोगों ने कियाl*

*मस्तूरी में ब्रह्माकुमारीज एवं
निजात अभियान के तहत आयोजनl*

*नशे के दुष्प्रभाव से अवगत हो जीवन को बनाए सफल व सुदृढ़: -बीके शशिप्रभा*

मस्तूरी: ब्रह्माकुमारीज टिकरापारा और मस्तूरी पुलिस के द्वारा निजात नशा मुक्त भारतअभियान के संयुक्त आयोजन के तहत मस्तूरी के जोंधरा चौक में नुक्कड़ नाटक के द्वारा नशा मुक्ति का संदेश दिया गया l इस अवसर पर प्रशासन की ओर से उपस्थित मस्तूरी पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक जयराम सिंह मरकाम ने कहा की हमारे पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा निजात कार्यक्रम चलाकर सभी को नशा मुक्त किए जाने में सफल प्रयास जारी है और इसमें ब्रह्माकुमारीज की सहभागिता सराहनीय है इसलिए मैं सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं

लायंस क्लब अध्यक्ष बसंत गुप्ता ने कहा कि निजात नशा मुक्त अभियान के तहत ब्रम्हाकुमारीजऔर प्रशासन साथ मिलकर के जो कर रहे हैं यह बहुत ही आवश्यक हैऔर छोटे-छोटे बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसके द्वारा बताया कि सिगरेट शराब गुटका तंबाकू बीड़ी इन सभी से कितना नुकसान है lअगर हम नशे से मुक्त रहेंगे तो हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा ,हमारे घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगीl

ब्रम्हाकुमारी शशिप्रभा ने कहा कि नशे के दुष्प्रभाव से समाज आज अछूता नहीं है वर्तमान समय जागृति की आवश्यकता है इसके दुष्प्रभाव को जाने और अपने जीवन को सफल एवं सुदृढ़ बनाएंl जब हम अपने जीवन में इस बुराई को छोड़ देंगे तो हमारा समाज स्वस्थ होगा हमारा देश स्वस्थ होगा और तभी हमारा भारत पुनः सोने की चिड़िया कहलायेगा, विश्व बंधुत्व की भावना सजग रूप से जाग पाएगी एवं भारत पुनः विश्व जगत गुरु का स्थान प्राप्त कर सकेगा इसमें हम सभी की सजग सहभागीता होनी आवश्यक है नशा हमारे तन मन धन सभी स्तर पर हमें नुकसान पहुंचाता हैl
आगे उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज में सिखाया जाने वाला राजयोग ध्यान (मेडिटेशन) नशा से छुटकारा दिलाने में सक्षम व सफल है l इससे हजारों लोगों ने आज तक नशे से निजात पाई है और ब्रह्माकुमारीज की राजयोग शिक्षिका बहने हमेशा निशुल्क सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर रहती हैं l

अंत में सभी उपस्थित जनमानस ने नशे से मुक्त होने के लिए प्रतिज्ञा व संकल्प लिया व नारा स्लोगन एक साथ वाचन कर प्रतिज्ञा को दृढ़ता प्रदान की , हम कभी भी नशे को हाथ नहीं लगाएंगे और इसके दुष्प्रभावों से सदा ही बचे रहेंगेl बिलासपुर टिकरापारा ब्रह्माकुमारीज के सानिध्य में कोटमीसुनार ब्रह्माकुमारीज पाठशाला के छोटे-छोटे बच्चे जयंती, अंजनी, रेखा, शिवानी, शशि तथा अनुराग ने नुक्कड़ नाटक कर नशा मुक्ति का संदेश दियाl बाल कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक कि प्रशंसा करते हुए लोगों ने इसे समाज सुधार के लिए प्रेरणादाई बताया l
इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक वासुदेव सिंह राजपूत ,सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ,सहायक उपनिरीक्षक मोहन मुरली राठौर भी उपस्थित रहे व सौमित्र शुक्ला , व्यास सिंह ठाकुर ,सूर्यकांत केवट , टीकाराम केवट ,संदीप ,राजकुमार ,ईश्वर ,हेमंत ,भविष्य , होरी लाल एवं काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे l