brahmakumaris Tikrapara
बच्चों के सत्कार के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों ने हार्मनी हॉल की तैयारी पूरी क़र ली है…

*टिकरापारा के हार्मनी हॉल में बाल संस्कार शिविर का आयोजन कल से आरम्भ*
*बच्चों के सत्कार के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों ने हार्मनी हॉल की तैयारी पूरी क़र ली है…*
बिलासपुर टिकरापारा – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
टिकरापारा सेवा केंद्र में बच्चों को संस्कारवान बनाने एवं उनकी बौद्धिक, भावनात्मक, नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों का विकास करने के लिए ब्रह्मा कुमारीज टिकरापारा सेवा केंद्र के हार्मनी हॉल में ‘ *उड़ान* ‘ बाल संस्कार शिविर का आयोजन कक्षा 4 से 9 तक के बच्चों के लिए किया जा रहा है l
खेल खेल में योग, होलिस्टिक एक्सरसाइज, आसन प्राणायाम, दोहे गीता श्लोक, नीति श्लोक, प्रेरक कहानियां, स्टूडेंट लाइफ इज द बेस्ट, सेल्फ कॉन्फिडेंस, सात्विक डाइट, हेल्थ टिप्स, हेल्दी फूड हैबिट्स, पावर आफ मेडिटेशन एंड थॉट, योग निद्रा, संस्कार परिवर्तन एवं चरित्र निर्माण, स्वच्छता इंटरनेट से इंटरनेट, इनर ब्यूटी, रोड टू सक्सेस, कम्युनिकेशन स्किल, मेमोरी ट्रिक्स, भय से मुक्ति आदि विषयों पर बच्चों को सु-संस्कारित करने की सीख दी जाएगी।
पूर्णिमा बहन ने बतलाया कि 11 दिवसीय संस्कार शिविर के लिए बच्चे कार्यक्रम स्थल पर ही समय से पूर्व पहुंच कर अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं।