Connect with us
 

brahmakumaris Tikrapara

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर रैली निकालकर दिया नशे से दूर रहने का संदेश

*प्रेस विज्ञप्ति*
*सादर प्रकाशनार्थ*

*विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर रैली निकालकर दिया नशे से दूर रहने का संदेश*

बच्चे, युवा व वृद्ध सभी लोगों को किया प्रेरित

बिलासपुर: शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर से आज प्रातः पुलिस विभाग के निजात अभियान सहित  ब्रह्माकुमारी भाई बहनों ने रैली निकालकर स्मृतिवन एवं राजकिशोर मे तम्बाकू से दूर रहने का संदेश दिया।
ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल प्रभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रूपा बहन ने कहा कि भारत जो दैव भूमि था सोने की चिडियाँ के रूप मे विश्व प्रसिद्ध था आज नशे की लत ने कंगाल बना दिया है। छत्तीसगढ़ मे गुडाखु की चपेट मे माताए भी आ गई है। घर-घर को नशामुक्त बनाना ही सच्ची देश सेवा है।
मास्टर योग प्रशिक्षक राकेश भाई ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था ने प्रशासन के साथ मिलकर भारत को नशा से मुक्त करने का बीडा उठाया है जो जन जागरण से ही संभव है।
छत्तीसगढ़ विद्युत उपभोक्ता फोरम, बिलासपुर के अध्यक्ष भूषण वर्मा ने कहा कि मनुष्य खुशी पाने के लिये नशा करता है। यही खुशी बिना खर्च राजयोग मेडिटेशन से मिल सकती है तो जरूर आजमाये।
पुलिस विभाग सरकंडा से आये विजय पाण्डेय भाई ने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान से अपराधों मे कमी आई है नशे के अवैध कारोबारियो के खिलाफ कार्यवाही मे जनसहयोग मिल रहा है।
ईश्वरी बहन ने कहा कि एक परमात्म नशा सभी दुःख पहुंचाने वाले नशे से मुक्त कर देता है।
बच्चों की टोली को संबोधित करते वॉलीबॉल क्लब के सचिव संजय जैन ने कविता के माध्यम से प्रेरणा दी कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था का प्रयास अच्छा है।
ईश्वरी बहन ने तम्बाकू से दूर रहने की शपथ दिलाकर और नारे लगवाकर सभी का उमंग उत्साह बढाया।

*शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर सेवाकेन्द्र पर*
*21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के लिए पूर्व योगाभ्यास 1 जून से प्रारम्भ है जिन साधकों को सीखना हो वे सेवाकेन्द्र आ सकते हैं*।