brahmakumaris Tikrapara
जीवन की नित नयी प्राप्तियो को याद रखे तो खुशी कम नही होगी: बीके मंजू*

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाश नार्थ
*जीवन की नित नयी प्राप्तियो को याद रखे तो खुशी कम नही होगी: बीके मंजू*
*परमात्मा परम सदगुरू के रूप मे नित्य वरदानो से भरपूर करते है*
*श्रेष्ठ भाग्य की स्मृति से रमणीकता का अनुभव*
बिलासपुर: शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर मे *परमात्मा को सतगुरु के संबंध से याद कर खुशी हर पल एडवांस कोर्स के पाचवे दिन की शुरूआत हुई।* मंजू दीदी जी ने कहा कि परमात्मा सतगुरु मुक्ति, जीवन मुक्ति दाता है। परमात्मा हमे नित्य वरदानो से भरपूर करते है। विशेष परमात्मा महावाक्य सुनाते हुए दीदी जी ने कहा की पावरफुल मन की निशानी है सेकंड में जहां चाहे वहां पहुंच जाए, इसके लिए सदा अपने भाग्य के गीत गाते उड़ते रहो। ब्रह्म मुहूर्त से भाग्य की नई-नई बातें स्मृति में लाओ। कभी किसी प्राप्ति को सामने रखो कभी किसी को तो पुरुषार्थ में रमणीणता आ जाएगी। बोर नहीं होंगे नवीनता का अनुभव करेंगे। आगे कहा कि मनुष्य अक्सर अप्राप्तियो को स्मरण कर दुखी रहता है। अगर प्राप्तियो को याद करे तो मन की स्थिति दुरूस्त रहेगी।
हम सभी परमात्मा के द्वारा एडाप्टेड बच्चे है।परमात्मा हमारे लिये स्वर्ग की स्थापना कर रहे है तो भविष्य के सुख के आगे वर्तमान परिस्थिति कुछ भी नही है। परस्थिति का सामना करने के लिए हर कर्म को सोच समझकर करने से सफलता अवश्य प्राप्त होती है।