Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

धैर्यता के साथ देवियों का दर्शन करे, चैतन्य देवियों की दृष्टि से शक्ति का अनुभव होता है: बीके मंजू

प्रेस विज्ञप्ति

सादर प्रकाश नार्थ

*धैर्यता के साथ देवियों का दर्शन करे, चैतन्य देवियों की दृष्टि से शक्ति का अनुभव होता है: बीके मंजू*

*अष्ट शक्तियां देवी के आठ भुजाओं का प्रतीक है*

बिलासपुर: – शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर में चैतन्य देवियों की झांकी पूरे शबाब पर है। भक्तजनों की भीड़ व उमंग उत्साह को देखते दशहरे के दूसरे दिन *25 अक्टूबर तक यह झांकी* रात्रि सात से ग्यारह बजे तक दर्शन के लिये सुलभ है।बड़ी

संख्या मे भक्तगण चैतन्य देवियों का दर्शन कर रहे है।

 

मंजू दीदी जी ने कहा कि धैर्यता के साथ सम्मुख खडे होकर दर्शन करने से *परमात्मा की याद मे योगयुक्त देवियों की दृष्टि से शक्ति का अनुभव होता है। चैतन्य देवियों के दर्शन के पश्चात आध्यात्मिक अंतराल* मे भक्तजनों को चित्र के माध्यम से परमात्मा के दिव्य अवतरण एवं उनके दिव्य कर्तव्यों का बहुत ही मोहक परिचय दिया जाता है,जो सभी भक्तजनो को बहुत पसंद आ रहा है, इस झांकी के माध्यम से स्वयं के अंदर भी झांक रहे हैं,और बहुत ही उमंग उत्साह से राजयोग का निशुल्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर रहे हैं।

*26 अक्टूबर से टिकरापारा प्रभु दर्शन भवन व राजकिशोर नगर शिव अनुराग भवन स्मृति वन के पास तीन पाली मे शुरू होने वाले राजयोग शिविर का विषय है, नवरात्रि के बाद कैसा हो जीवन,व नवरात्रि के जागरण का आध्यात्मिक रहस्य सुबह सात से आठ, सायं पांच से छः, रात्रि सात से आठ बजे इसमें से किसी भी एक समय का चयन कर सकते है, झांकी स्थल पर ही नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है* ।