Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
कलयुग अंत के घोर रात्रि मे परमात्मा अवतरण की बेला ही नवरात्रि है:- बीके मंजू*

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाश नार्थ
*कलयुग अंत के घोर रात्रि मे परमात्मा अवतरण की बेला ही नवरात्रि है:- बीके मंजू*
*चैतन्य देवियों की झांकी:-वाहनों की आवाजाही के बीच भक्त सुरक्षित दर्शन लाभ ले रहे है*
*राजयोग ही परमात्मा से जुड़ने की सहज विधि है*
बिलासपुर: -शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर मे नवमी के दिन चैतन्य देवियों की झांकी को देखने भीड़ उमड़ पड़ी । ब्रह्माकुमारी संस्था के भाई बहन वाहनों को व्यवस्थित कर रहे जिसके कारण भारी भीड़ के बावजूद भक्तगण सुरक्षित दर्शन लाभ ले रहे।
बहनो ने गरबा की धुन पर थिरककर मौलाई मस्ती का अनुभव कराया । मंजू दीदी ने कहा कि सतयुग, त्रेता सृष्टि का दिन एवं द्वापर कलयुग रात्रि है। अभी कलयुग के अंत के घोर रात्रि के समय परमात्मा का अवतरण हो चुका है। कलयुग का अंत और सतयुग का यही समय संगमयुग ही नवरात्रि, जागरण, अष्ट शक्तियों की जागृति का समय है। इसलिए सिर्फ नौ दिनो की बात नही बल्कि पुरा संगमयुग नवरात्रि है।
*26 तारीख से राजकिशोर नगर एवं टिकरापारा सेवाकेन्द्र मे तीन पाली मे राजयोग मेडिटेशन कोर्स* प्रारंभ हो रहा है जिसका विषय है *नवरात्रि के बाद कैसा हो जीवन*। शिविर का समय है सुबह सात से आठ, सायं पांच से छः एवं रात्रि सात से आठ। सुविधा अनुसार इसमे से कोई भी एक समय चुन सकते है। झांकी 25 तारीख तक रात्रि सात से ग्यारह बजे तक दर्शन के लिये खुला रहेंगा।