Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
दैवीय गुणो का श्रृंगार ही सच्ची सुंदरता है: बीके मंजू*

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाश नार्थ
*दैवीय गुणो का श्रृंगार ही सच्ची सुंदरता है: बीके मंजू*
*रंगारंग कार्यक्रम मे चैतन्य देवियों का सम्मान किया गया*
बिलासपुर: -शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर मे 15 से 25 अक्तूबर तक चैतन्य देवियों की झांकी को श्रद्धालुओं ने खूब सराहा। सतगुरुवार को झांकी प्रर्दशनी मे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी बने सभी सेवाधारियो को मंजू दीदी ने परमात्मा की ओर से धन्यवाद दिया। दीदी ने कहा कि दैवीय गुणों का श्रृंगार ही सच्चा श्रृंगार है। राजयोग के अभ्यासी बहनों की योगयुक्त स्थिति अलग ही होती है।
झूले वाली छोटी सी बच्ची मिनी का उदाहरण देते दीदी जी ने कहा कि ईश्वर अल्लाह जाति धर्म को नही बल्कि श्रेष्ठ गुणों को देखते है। दीदी ने कहा कि एकाग्रता बढाने के लिये तीन पाली मे चल रहे है
*राजयोग शिविर में शामिल होकर मेडिटेशन का अभ्यास जरूर करे इससे पढाई एवं प्रतियोगी परीक्षाओ मे विशेष मदद मिलती है* ।
जो पहले दिन नही आ पाये वे अभी भी राजयोग शिविर मे शामिल हो सकते है। कु.अविका ने एकल एवं गौरी, तनु, प्रीति बहन ने बहुत ही मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।
सभी देवियों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया। सभी ने सतगुरु वार का भोग बड़े प्रेम से स्वीकार किया।