Connect with us
 

Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar

सत्यता का आधार, पवित्रता की निशानी दिव्यता: – बीके मंजू

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाश नार्थ

*सत्यता का आधार, पवित्रता की निशानी दिव्यता: – बीके मंजू*

*परमात्मा का सत्य परिचय भाग्यशाली मनुष्यों को ही मिलता है*:-

बिलासपुर:-शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर मे परमात्मा के महावाक्य पर चिन्तन करते मंजू दीदी जी ने कहा कि आज के समय मे जहां झूठ का बोलबाला है, परमात्मा हमे सत्य के मार्ग पर अडिग रहने की शिक्षा एवं शक्ति दे रहे है। परमात्मा कहते है,सत्यता का आधार पवित्रता है। अगर जीवन मे पवित्रता नही तो कभी न कभी जिद से सत्य को साबित करने असत्य का सहारा लेना पड़ सकता है, जिससे अल्पकालीन सुख का अनुभव हो सकता है, पर पुण्य जमा नही हो पाता।

आगे कहा कि ब्रह्माकुमारी जीवन मे पवित्रता के आधार पर ही परमात्मा की शक्ति प्राप्त होती है, जिससे सत्य मार्ग पर चलना सहज लगता है। राजयोग शिविर मे निराकार परमात्मा का परिचय देते ईश्वरी बहन ने कहा कि विरले ही परमात्मा के सत्य परिचय को जान पाते है। निराकार परमात्मा को हर धर्म के लोग धर्म पिताओ के बताये मार्ग का अनुसरण कर अभी भी पुकार रहे है, पर *ईश्वर एक है इसकी अनुभूति राजयोग से ही हो सकती है। तीन पाली मे राजयोग मेडिटेशन कोर्स* चल रहा है। प्रीती बहन ने कहा कि अभी भी जो भाई बहन कोर्स करना चाहते है वे राजकिशोर नगर सेवाकेन्द्र आकर ज्वाइन कर सकते है, क्योंकि संगठन मे कोर्स करने से ज्यादा लाभ होता है।