Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
गुजरात गांधीनगर से राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कैलाश दीदी जी का शुभ आगमन बिलासपुर में*

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाशनार्थ
*गुजरात गांधीनगर से राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कैलाश दीदी जी का शुभ आगमन बिलासपुर में*
बिलासपुर:- शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र में आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कैलाश दीदी जी का शुभ आगमन हो रहा है। पिताश्री ब्रह्मा बाबा के पालना में पली आदरणीय दीदी जी गुजरात गांधीनगर की सेवाएं संभाल रही है। उनके सानिध्य का लाभ लेने व आशीर्वचन प्राप्त करने आज सद्गुरुवार के दिन संध्या 6 से 8 बजे तक योग साधना कार्यक्रम आयोजित है। कैलाश दीदी जी सभी भाई बहनों से मिलेगी व अपने अनुभवों से सभी साधकों को लाभान्वित करेंगी। सभी को दीदी जी के द्वारा ईश्वरीय वरदान व टोली दिया जाएगा।
आज राजयोग शिविर के सत्र में पिताश्री ब्रह्मा बाबा का जीवन परिचय देते प्रीति बहन ने बताया कि वेद शास्त्रो के ज्ञाता, बारह गुरूओं के सानिध्य के बाद जब सतगुरु परमात्मा की प्रवेशता दादा लेखराज मे हुआ तो उनका जीवन एकदम से परिवर्तित हो गया और उन्होंने सर्वस्व परमात्मा के कार्य मे समर्पित कर दिया। ब्रह्मा बाबा अलग-अलग नाम से प्रायः सभी धर्मों के आदर्श है। उनके पवित्रता आदर्श को अपनाकर लाखो भाई बहन गृहस्थ मे रहते पवित्र जीवन जी रहे है।