Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
परमात्मा का कार्य किसी के बिना नहीं रुकता:- कैलाश दीदी जी

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाश नार्थ
*परमात्मा ने मुझे पढ़ाकर मेरी पढने की इच्छा पूरी की:- राजयोगिनी कैलाश दीदी*
*कैलाश दीदी जी के अनुभवों से सराबोर हुए -: बी.के.भाई बहने*
*कैलाश दीदी जी का छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य के माध्यम से हुआ स्वागत*
*परमात्मा का कार्य किसी के बिना नहीं रुकता:- कैलाश दीदी जी*
बिलासपुर: -शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर मे गांधीनगर गुजरात से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कैलाश दीदी जी का स्वागत छत्तीसगढ़ी परंपरा से की गई, फूलों की वर्षा, सुआ नृत्य, राऊत नाचा से व सेवा केंद्र में आने वाली बंगाली माताओ ने विशेष आरती पूजन के द्वारा किया व ढोल बजने लगा गांव सजने लगा इस गीत के माध्यम से उल्लास भरे माहौल मे हुआ।
सज धज कर बैठी मां इस गीत के भाव में खोते हुए, दीदी जी का श्रृंगार व उनके साथ आए हुए भाई बहनों का भी श्रृंगार किया गया, मेघा बहन,मनीषा बहन व राजू भाई।
तत्पश्चात कु. तनु ने गली में आज चांद निकला इस नृत्य के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया।
कैलाश दीदी जी ने अपने ब्रह्माकुमारी बनने के अनुभव उपस्थित भाई बहनों के साथ साझा किये । उन्होंने बताया कि स्कूली पढाई न करने का उन्हे मलाल रहता था। ध्यान मे जाने की सिद्धि से परमात्मा के कार्य मे विशेष सहयोग मिला। कैलाश दीदी ने बताया कि किस तरह ध्यान मे ही परमात्मा ने उन्हें पढाया । भाई बहन उनके एक से बढकर एक अनुभवो को सुनकर रोमांचित होते रहे। एक एक अनुभव परमात्म पालना का साक्षात्कार कराता रहा। मंजू दीदी जी ने कहा कि कैलाश दीदी जी की मासूमियत और भोलापन ने उन्हें बहुत प्रभावित किया। कैलाश दीदी ने कहा कि हमारे शुद्ध संकल्प परमात्मा तक जरूर पहुचते है चूंकि कार्य परमात्मा का है, वे किसी न किसी को निमित्त बनाकर जरूर पूरा करते है। कैलाश दीदी ने भोग के साथ परमात्मा के वरदानी कार्ड व दिल की दुआओं से सभी को भरपूर किया ।
आज प्रातः दीदी जी टिकरापारा शिव दर्शन भवन में आए हुए सभी भाई बहनों से मिले अपने अनुभवों की वर्षा की, पूरे सेवा केंद्र का अवलोकन किया, विशेष बाबा की कुटिया में बहुत ही रूहानी शक्तिशाली प्रकंपन को महसूस करते हुए सभी भाई बहनों से कहा कि आप जरूर कुटिया में उसे रूहानी पिता का ध्यान किया करें, इससे मन शांत बुद्धि एकाग्र होती है।