Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
शुभ भावना से पावर से कही गई बात भी हीरे मोती समान अमूल्य होते है: ब्रह्माकुमारी मंजू

*शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे चल रही है पाजिटिव थिंकिग क्लास*
*शुभ भावना से पावर से कही गई बात भी हीरे मोती समान अमूल्य होते है: बीके मंजू*
बिलासपुर: शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे परमात्मा के महावाक्य पर चिन्तन चल रहा है। मंजू दीदी ने कहा कि आध्यात्मिक जीवन का नेचुरल नेचर है गुण स्वरूप बनना। अच्छे गुण का ज्ञान सभी को होता है पर इसका स्वरूप बनना अर्थात् जीवन मे धारण कर उदाहरण प्रस्तुत करना, विरले ही कर पाते है। संगठन मे कई बार अनुशासन बनाये रखने कुछ बाते पावर के साथ रखनी होती है। लेकिन भावना शुभ हो तो पावर से कही गई बात भी हीरे मोती समान अमूल्य होती है। परमात्मा कहते है अगर मधुरता का गुण धारण कर ले तो अन्य गुणों की धारणा सहज हो जाती है।
नशामुक्ति अभियान निजात के एक वर्ष पूरे होने पर मंजू दीदी ने सभी को बधाई दी। मंजू दीदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर नशामुक्त भारत अभियान से ब्रह्माकुमारी संस्था जुडकर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। बिलासपुर जिले मे प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने मे उमंग उत्साह कई गुना बढकर विशेष खुशी का अनुभव हुआ। यह अभियान सतत् चलता रहे इसके लिये भाई बहनों को परमात्म शक्ति के साथ सेवा करने की सलाह दी।